Harmanpreet Kaur South Africa Women Team Ke Khilaf 3rd T20I Mein Rach Sakti Hain Itihas: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आज तीसरा मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सूरत के नानाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में होगा. ये मैच भारतीय महिला टीम की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए खास है. इस मैच में उनके पास भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में उनके पास 2000 रन पूरे करने का बेहतरीन मौका है. उन्हें टी20 क्रिकेट में दो हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 47 रनों की दरकार है. अगर हरमनरप्रीत ये करने में सफल रहीं तो वह टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से दो हजार रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेट र बन जाएंगी.
सूरत. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज सूरत में खेला जाएगा. इंडियन वीमेन टीम इस मैच में अपनी बढ़त मजबूत करने के इरादे से उतरेगी. मौजूदा टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम 1-0 से आगे है. वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज में वापसी करने के लिए पूरी दम झोंक देगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला ये तीसरा मुकाबला टीम इंडिया की टी20 कप्तान हरमनप्रीत के लिए खास है. हरमनप्रीत इस मैच में इतिहास रच सकती हैं. अगर वह ऐसा करने में सफल रहीं तो मिताली राज के बाद भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन जाएंगी.
हरमनप्रीत कौर को टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने के लिए 47 रनों की दरकार है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हरमनप्रीत के नाम 1953 रन दर्ज हैं. उन्होंने ये रन 97 मैचों की 86 पारियों में बनाए हैं. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में उनके नाम 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 103 रन रहा है. वह भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में मिथाली राज के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. मिताली राज के नाम टी20 इंटरनेशनल में 2364 रन दर्ज हैं.
https://youtu.be/DA6mDKse0NU
हरमनप्रीत अगर आज तीसरे मुकाबले में 47 रन बनाने में सफल रहीं तो वह दुनियाभर की उन गिनी चुनीं महिला क्रिकेटर्स में शामिल हो जाएंगी जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में दो हजार रन बनाए हैं. विश्व की सात महिला क्रिकेटर्स सूजी बेट्स 3100 रन, स्टीफनी टेलर 2900 रन, शार्लेट एडवर्ड्स 2605 रन, मिग लैनिंग 2569 रन, डिएंड्रा डॉटिन 2368 रन, मिताली राज 2364 रन और सारा टेलर 2177 ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हजार या उससे अधिक रन बनाए हैं.
वहीं अगर साउथ अफ्रीका की महिला टी20 टीेम के खिलाफ भारतीय महिला टीम के टी20 का रिकॉर्ड देखा जाए तो काफी शानदार है. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अब तक 7 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 6 मैच जीते हैं जबकि एक मैच में साउथ अफ्रीका की महिला टीम को जीत मिली है.