सूरत. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेली जा रही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकबला 26 सिंतबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच नानाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में होगा, 25 सितंबर को खेले गए इस मैदान पर सीरीज के पहले मैच में भारतीय वीमेन्स टीम ने साउथ अफ्रीका की वीमेन्स टीम को 11 रनों से शिकस्त दी. भारतीय बॉलिंग की बेहतरीन बॉलिंग के आगे साउथ अफ्रीका की महिला टीम संघर्ष करते नजर आई. ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पलटवार कर सकती है. भारत और साउथ अफ्रीका की वीमेन्स टीम के बीच खेले जाने वाले इस दूसरे मुकाबले में ड्रीम इलेवन पर टीम चुनकर आप लाखों रुपये जीत सकते हैं. फिलहाल दोनों देशों के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में भारत की महिला टीम 1-0 से आगे है.
बीते दिनों ड्रीम इलेवन के पॉइंट्स में कुछ परिवर्तन किए गए हैं. पहले एक रन पर 0.5 अंक मिलता था. लेकिन अब प्लस वन पॉइंट दिए जाएगा. बाउंड्री लगने पर पहले 0.5 अंक मिलते थे अब प्लस वन अंक मिलेंगे. छक्का लगने पर पहले प्लस वन पॉइंट मिलता था अब प्लस 2 पॉइंट दिए जाएंगे. इसी तरह हॉफ सेंचुरी पर 4 अंकों का प्रावधान था लेकिन अब 8 अंक मिलेंगे. पहले शतक पूरा होने पर प्रतिभागियों को 8 अंक मिलते थे लेकिन अब दोगुने 16 अंक दिए जाएंगे. डक पर आउट होने के लिए पहले माइनस दो पॉइंट मिलते थे अब भी माइनस 2 अंक ही मिलेंगे. वहीं एक विकेट पर पहले 10 अंक मिलते थे अब 25 अंक दिए जाएंगे. मेडन ओवर रहने पर 4 अंक दिए जाते थे अब 8 अंक मिलेंगे. कैच पर पहले चार अंक निर्धारित थे अब 8 मिलेंगे. इसी तरह पहले स्टंपिंग करने पर 6 अंक दिए जाते थे अब 12 पॉइंट दिए जाएंगे. वहीं रन आउट करने के लिए पहले 4 निर्धारित थे लेकिन अब 8 अंक दिए मिलेंगे.
दरअसल ड्रीम इलेवन चुने जाने के कुछ नियम हैं जिनका पालन करना जरूरी है. ड्रीम इलेवन सिलेक्ट करते वक्त एक टीम से 7 से अधिक खिलाड़ी नहीं चुन सकते हैं. इसके अलावा तीन गेंदबाजों को चुनना पड़ता है. ड्रीम इलेवन के हर कंपटीशन के लिए प्रतिभागी को अलग-अलग फीस देनी पड़ती है. इसके साथ ही हेड टू हेड मुकाबले भी होते हैं. हर मुकाबले में आपको अलग-अलग रैंक के अनुसार पैसे मिलेगें. ड्रीम इलेवन पर सबसे अधिक भाग 49 रुपये वाले कंपटीशन में लिया जाता है जिसमें करीबा 27 लाख से अधिक टीमें भाग लेती हैं. इस कंपटीशन में जीतने वाली टीम 10 लाख तक रुपये जीत सकते हैं.
भारत की महिला टी20 टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, शिखा पांडे, राधा यादव, अरुधंति रेड्डी, पूनम यादव, अनुजा पाटिल, मानसी जोशी, पूजा वस्त्रकार, हरलीन देओल
साउथ अफ्रीका की महिला टी20 टीम- सुने लूस (कप्तान), लिजले ली, ताजमिन ब्रिट्स, लॉरा वोल्वार्ड्ट, नादिने डि क्लर्क, लारा गुडाल, नोंडुमिसो सांगेज ऐनी बॉश, अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, मिग्नॉन डु प्रीज, सिनालो जेटा, टुनी सेखुखुन, नॉनकुलुलेको म्लाबा
ड्रीम इलेवन- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णामूर्ति मानसी जोशी, शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), नादिने डि क्लर्क, सुने लूस, मिगनॉन डु प्रीज, शबनीम इस्माइल, टुनी सेखुखुन.
Virat Kohli vs Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टस…
सुप्रिया सुले ने कहा, ''ईवीएम गड़बड़ी का पूरा मामला बेहद परेशान करने वाला है. इस…
सांसद इकरा हसन का नाम कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी के साथ…
बांग्लादेश के बंदरबन जिले में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ईसाई त्रिपुरा समुदाय के 17…
मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-1 का है। यहां मंगोलपुरी निवासी सुमन का शव 25…
बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार अफसरों के सामने अक्सर बेबस हो जाती…