सूरत. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला आज 24 सितंबर को जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया के पास इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार के बाद इस सीरीज में वापसी करने का बेहतरीन मौका है. टीम इंडिया टी20 मैच में पहली बार मिताली राज के बगैर उतरेगी. भारतीय महिला टीम का साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. साल 2015 में टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर खेले गए एक महज टी20 मैच में साउथ अफ्रीका की महिला टीम को शिकस्त दी थी. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में कांटे की टक्कर होगी. भारत बनाम साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टी 20 मैच में ड्रीम इलेनव टीम चुनकर लाखों रुपये जीत सकते हैं.
दरअसल ड्रीम इलेवन चुनने के कुछ नियम होते हैं जिनका पालन करना पड़ता है. ड्रीम इलेवन चुनते वक्त एक टीम से 7 से अधिक प्लेयर नहीं सिलेक्ट किए जा सकते. इसके अलावा तीन गेंदबाजों को चुनने के नियम का पालन करना पड़ता है. ड्रीम इलेवन के हर कंपटीशन के लिए प्रतिभागी को अलग-अलग फीस देनी पड़ती है. इसके साथ ही हेड टू हेड मुकाबले भी होते हैं. हर मुकाबले में आपको अलग-अलग रैंक के अनुसार पैसे मिलेगें. ड्रीम इलेवन पर सबसे अधिक भाग 49 रुपये वाले कंपटीशन में लिया जाता है जिसमें करीबा 27 लाख से अधिक टीमें भाग लेती हैं. इस कंपटीशन में जीतने वाली टीम 10 लाख तक रुपये जीत सकते हैं.
फिलहाल बीते दिनों ड्रीम इलेवन में प्राप्त किए जाने वाले पॉइंट्स में कुछ बदलाव किए गए हैं. पहले एक रन पर 0.5 अंक मिलता था. लेकिन अब प्लस वन पॉइंट मिलेगा. बाउंड्री लगने पर पहले 0.5 अंक मिलते थे अब प्लस वन अंक मिलेंगे. छक्का लगने पर पहले प्लस वन पॉइंट मिलता था अब प्लस 2 अंक मिलेंगे. इसी तरह हॉफ सेंचुरी होने पर 4 अंकों का प्रावधान था लेकिन अब 8 अंक मिलेंगे. पहले शतक पूरा होने पर प्रतिभागियों को 8 अंक मिलते थे अब 16 अंक दिए जाएंगे. डक पर आउट होने के लिए पहले माइनस दो पॉइंट मिलते थे अब भी माइनस 2 अंक ही मिलेंगे. वहीं एक विकेट पर पहले 10 अंक मिलते थे अब 25 अंक दिए जाएंगे. मेडन ओवर रहने पर 4 अंक दिए जाते थे अब 8 अंक मिलेंगे. कैच पर पहले चार अंक निर्धारित थे अब 8 मिलेंगे. इस प्रकार स्टंपिंग करने पर पहले 6 अंक दिए जाते थे अब 12 दिए जाएंगे. वह रन आउट करने के लिए पहले 4 अंक मिलते थे अब 8 अंक दिए जाएंगे.
भारत की महिला टी20 टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, शिखा पांडे, राधा यादव, अरुधंति रेड्डी, पूनम यादव, अनुजा पाटिल, मानसी जोशी, पूजा वस्त्रकार, हरलीन देओल
साउथ अफ्रीका की महिला टी20 टीम- सुने लूस (कप्तान), लिजले ली, ताजमिन ब्रिट्स, लॉरा वोल्वार्ड्ट, नादिने डि क्लर्क, लारा गुडाल, नोंडुमिसो सांगेज ऐनी बॉश, अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, मिग्नॉन डु प्रीज, सिनालो जेटा, टुनी सेखुखुन, नॉनकुलुलेको म्लाबा
ड्रीम इलेवन- हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना (विकेटकीपर), वेदा कृष्णामूर्ति (कप्तान) मानसी जोशी, शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, नादिने डि क्लर्क, सुने लूस, लॉरा वोल्वार्ड्ट, शबनीम इस्माइल, टुनी सेखुखुन.
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…