नई दिल्ली। टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ आज दूसरा वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की फॉर्म में वापसी हुई है। उन्होंने पिछले वनडे मैचों में शतक जमाया था और दोनों में ही टीम को जीत मिली है। उनके आंकड़ें भी इस बात की गवाही देते हैं कि जिस मैच में उनके बल्ले से शतकीय पारी निकलती है, उस मैच में टीम के जीतने की संभावना बढ़ जाती है।
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भारत के लिए कुल 45 वनडे शतक लगाए हैं। उन्होंने जिस 45 मैचों में शतक लगाए हैं। उसमें से ज्यादातर में भारत की जीत हुई है। दरअसल भारतीय टीम ने ऐसे कुल 37 मुकाबले जीते हैं, जिसमें विराट कोहली ने शतक जड़ा है। ये आंकड़ें साफ दर्शाते हैं कि विराट कोहली के शतक लगाते ही भारतीय टीम के जीतने की संभावना बढ़ जाती है।
वहीं अगर पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बात करें तो, इन्होंने भारत के लिए कुल 49 वनडे शतक लगाए हैं। जिसमें से भारत को 35 मैचों में जीत हासिल हुई है।
पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात करें तो इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा था। कोहली ने 87 गेंदों पर 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, इस दौरान इऩका स्ट्राइक रेट 129.89 का था 12 चौके और 1 छक्का लगाया था। भारतीय वनडे बल्लेबाजी का टॉप ऑर्डर फॉर्म में लौट आया है। दूसरे मुकाबले में भी रोहित, शुभमन और विराट से ये उम्मीद होगी की भारत को अच्छी शुरुआत दिला सकें। अगर ऐसा होता है तो टीम के जीतने की संभावना ज्यादा हो जाएगी।
IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला आज, सीरीज जीतना चाहेगा भारत
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग को इतने महत्वपूर्ण कानून (चुनाव आचार…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…
दिग्विजय सिंह का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा…
केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव की मतदाता सूची को लेकर उठाए गए सवाल का…