भारतीय टीम सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं अन्य खेलों में भी पाकिस्तान पर हावी रहती है. खासकर जब मुकाबला विश्व कप का हो तो बात ही कुछ औऱ होती है. भारत ने स्नूकर टीम विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर विश्व कप अपने नाम कर लिया.
दोहा: कतर के दोहा में चल रहे स्नूकर टीम विश्व कप का खिताब भारत ने जीत लिया है. फाइनल में भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात दी. बेस्ट आफ फाइव फाइनल के इस मुकाबले में हालांकि शुरूआती दौर में भारत पिछड़ रहा था. पहले दो मुकाबलों तक भारतीय टीम 2-0 से पिछड़ रही थी. लेकिन इसके बाद पंकज आडवाणी की अगुवाई में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए मुकाबले को 3-2 कर लिया.
फाइनल में भारत की शुरुआत खराब रही थी. बाबर ने पहले फ्रेम में मनन चंद्रा को आसानी से 73-24 से हराया जबकि मोहम्मद आसिफ ने आडवाणी को कड़े मुकाबले में 61-56 से हराकर पाकिस्तान को 2-0 की बढ़त दिलाई. युगल मैच में आडवाणी और चंद्रा ने 72-47 की जीत से वापसी की और फिर अगले दो एकल फ्रेम भी जीतकर खिताब जीत लिया.
चौथे फ्रेम में भी आडवाणी एक समय पाकिस्तान के बाबर मसीह के खिलाफ 1-20 से पीछे थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने 69 के शानदार ब्रेक के साथ भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी. चंद्रा और मोहम्मद आसिफ के बीच हुए पांचवें और निर्णायक फ्रेम भी काफी रोमांचक रहा. लेकिन चंद्रा ने धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की. इस जीत के साथ आडवाणी के विश्व खिताब की संख्या 19 हो गई है.
A great news to start the Weekend!
Big Congratulations to @PankajAdvani247 @MananChandra on winning the World Snooker Team Championship in Doha!
Keep up the good work, India's best wishes are always with you. pic.twitter.com/HN9Wb7L8FT
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) March 3, 2018
वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप: पंकज आडवाणी ने जीता खिताब, 18वीं बार बने वर्ल्ड चैंपियन