जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय पहलवानों ने कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ग्रीको रोमन वर्ग में सभी दस गोल्ड और दस रजत पदक अपने नाम किए. चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती टीम के दांव पर लगे सभी 10 वजन श्रेणियों के स्वर्ण पदक जीत कर देश का गौरव बढ़ाया. गोल्ड मेडल जीतने वाली पुरुष टीम में हरियाणा के राजेंद्र कुमार ने (55 किलोग्राम वर्ग) में, मनीष ने (60 किलोग्राम वर्ग), विकास (63 किलोग्राम वर्ग), अनिल कुमार (67किलोग्राम वर्ग), आदित्य कुंडू (72 किलोग्राम वर्ग), गुरप्रीत (77 किलोग्राम वर्ग), हरप्रीत (82 किलोग्राम वर्ग), सुनील (87 किलोग्राम वर्ग), हरदीप (97 किलोग्राम वर्ग) और नवीन (130 किलोग्राम वर्ग) में स्वर्ण पदक जीते.
वहीं जोहान्सबर्ग में जारी कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 गोल्ड, 7 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते. इस चैंपियनशिप में भारतीय महिला कुश्ती टीम ने सभी 10 श्रोणियों में पदक हासिल किए. भारतीय महिला कुश्ती टीम में किरण (72 किलोग्राम वर्ग), दिव्या काक्रान (68 किलोग्राम वर्ग) और रितु मलिक ने 65 (किलोग्राम वर्ग) श्रेणी में गोल्ड मेडल जीता.
इसके साथ ही पूजा ने (76 किलोग्राम वर्ग) और रवीता ने (59 किलोग्राम वर्ग) श्रेणी में गोल्ड मेडल जीता. कविता ने (76 किलोग्राम वर्ग) और मनु तोमर ने (72 किलोग्राम वर्ग) में ब्रॉन्ज मेडल जीता. राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए शुक्रवार को सुशील कुमार सहित 60 सदस्यीय भारतीय कुश्ती टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंची है. पहलवान सुशील कुमार सहित फ्री स्टाइल वर्ग में भारतीय पुरुष टीम 17 दिसंबर को मैट पर उतरेगी.
Ind Vs SL: टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन बोले, रोहित शर्मा दबाव में रहने वाले कप्तान नहीं
दुनिया से छिपकर क्यों शादी करना चाहते थे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा? सानिया मिर्जा ने खोला राज
पुष्पा 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म…
महायुति (NDA) गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान तेज हो गई है. एक ओर…
एनसीपी (शरद गुट) के नेता और विधायक रोहित पवार ने बड़ा दावा किया है. रोहित…
अब महायुति (NDA) गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा जारी है. इस बीच एकनाथ…
पिज़्ज़ा का नाम सुनते ही बच्चों के मुँह में पानी आ जाता है. आपने वेज…
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सात सीटें जीतने के बाद…