चार देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे चरण की शुरुआत में भारतीय टीम ने आज मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. दोनों हॉकी टीमों के बीच का यह मैच गालाघेर हॉकी स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया. भारत की ओर से ललित उपाध्याय ने 7वें मिनट में जबकि हरजीत सिंह 32वें और रुपिंदर पाल सिंह ने 36वें मिनट ने गोल किए. पहले चरण में भारतीय टीम ने जापान को 6-0 से हराया लेकिन अगले मैच में बेल्जियम से भारत 0-2 से पटखनी दी थी.
नई दिल्ली. चार देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे चरण की शुरुआत में भारतीय टीम ने आज मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. दोनों हॉकी टीमों के बीच का यह मैच गालाघेर हॉकी स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया. भारत की ओर से ललित उपाध्याय ने 7वें मिनट में जबकि हरजीत सिंह 32वें और रुपिंदर पाल सिंह ने 36वें मिनट ने गोल किए. पहले चरण में भारतीय टीम ने जापान को 6-0 से हराया लेकिन अगले मैच में बेल्जियम से भारत 0-2 से पटखनी दी थी. टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया था लेकिन बेल्जियम के खिलाफ पहले चरण के फाइनल मैच में उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा.
न्यूजीलैंड में 4-नेशन्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत ने कहा था कि टीम पहले चरण की गई गलती से हमने बहुत कुछ सीखा है अब हम मैचों में की गई गलतियों को नहीं दोहराएंगे उन्होंने और टीम ने बिल्कुल ऐसा किया भी. भारत के 25 वर्षीय हॉकी कप्तान मनप्रीत ने कहा था कि इसमें कोई शक की बात नहीं है कि बेल्जियम जैसी उच्च स्तरीय टीम के खिलाफ खेलने से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है. अभी कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है. हमें इस बात को भी सुनिश्चित करना होगा कि हम पिछले मैच की गलतियों को न दोहराएं. वहीं भारत के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने पहले चरण में टीम के प्रदर्शन के बारे में कहा कि मैच दर मैच अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि आपको समझना होगा कि बेल्जियम पूरी टीम लेकर आया है और वे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है. हमारे पास जो टीम है, उसके साथ उनका सामना करना बड़ा कदम रहा.
FT. A treat for hockey fans as India maintain their composure to beat a New Zealand team that went down fighting. India wins their first match in the second leg of the Four Nations Invitational Tournament on 24th January.#NZvIND #NZ4Nations #IndiaKaGame pic.twitter.com/NkxOiAE2Ip
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 24, 2018
चार देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट: टूर्नामेंट के दूसरे चरण में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत
ऑस्ट्रेलियन ओपन: भारत को बड़ा झटका, ग्रैंड स्लैम से बाहर हुए टेनिस स्टार लिएंडर पेस
https://youtu.be/kT7hEY8tw6g