नई दिल्ली। 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है। टीम इंडिया दो वर्ल्ड कप पहले जीत चुकी है। हाल ही में दो स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है। ऐसे में भारत अपना तीसरा वनडे वर्ल्ड कप जीत सकता है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां एक ओर सारे खिलाड़ी लगातार आउट हो रहे थे वहीं क्रीज की एक छोर पर शुभमन गिल लगातार टिके हुए थे। उन्होंने 149 गेंदों पर 208 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139 का था और उन्होंने 19 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। गिल की मदद से भारत ने 349 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया और कीवियों को जीतने के लिए 337 रनों का लक्ष्य दिया।
337 रनों जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम दबाव में आ गई। एक समय उन्होंने 131 रनों पर अपने कुल 6 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सीराज ने लिया उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की। वनडे वर्ल्ड कप से पहले उनका फॉर्म में आना भारत के लिए शुभ संकेत है।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी यानी कल खेला गया। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर 12 रनों से जीत दर्जी की। इसी के साथ टीम इंडिया ने इस वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है।
IND vs NZ: ईशान किशन की हरकत पर आगबबूला हुए हुए सुनील गावस्कर, लगाई क्लास
Rohit Sharma: रोहित ने धोनी को पछाड़ा, बने भारत के नए सिक्सर किंग
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…