नई दिल्ली। रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम टी-20 चैंपियन बनने से मात्र दो कदम दूर है। दरअसल टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को हराते ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब भारत टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी उठाने से मात्र दो कदम दूर है। रोहित की सेना को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला अंग्रेजों के खिलाफ 10 नवंबर को खेलना है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक एडिलेड ओवल मैदान में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने से मात्र दो कदम दूर है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस बड़े टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड मैदान में खेला जाएगा। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
बता दें की 10 नवंबर यानी गुरुवार को भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को मात दे देती है तो फिर वो फाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। पहला फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले से तय हो जाएगा। अगर रोहित सेना यह जीतने में कामयाब होती है तो 15 साल बाद वर्ल्ड कप वापस अपने घर आएगा। इससे पहले टीम इंडिया पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह की अगुवाई में वर्ल्ड कप खिताब जीती थी।
गौरतलब है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। अगर दोनों देशों के बीच खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी दिखाई देता है। दरअसल दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 12 मैचों में टीम इंडिया जबकि 10 मुकाबलों में अंग्रेजों को जीत मिली है।
वहीं वर्ल्ड कप में दोनों टीम एक दूसरे से तीन बार भिड़ चुकी हैं। इन तीन भिड़ंत में दो बार भारत तो एक बार इंग्लैंड को जीत मिला है। इस लिहाज से भारतीय टीम का पलड़ा इंग्लैंड के खिलाफ भारी नजर आता है और रोहित सेना जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानिए किसको मिलेगी कितनी रकम?
Rohit Sharma: रोहित ने बाबर को पछाड़ा, एक वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 जीतने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…