नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 17 से 21 फरवरी तक खेला जाएगा। पहले टेस्ट को भारत ने एक पारी औऱ 132 रनों से जीत लिया है। ऐसे में दूसरे पांच दिवसीय टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अपनी पकड़ और मजबूत करेगी। दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हो रही है।
बता दें कि 17 से 21 फरवरी तक होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है। अय्यर की वापसी से भारतीय टीम की ताकत दोगुनी हो जाएगी। ऐसा माना जा रहा है दूसरे टेस्ट से सूर्यकुमार को बाहर बैठना पड़ सकता है और अय्यर की वापसी हो सकती है। अगर अय्यर के हालिया फॉर्म की बात करें तो इन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इन्होंने 86 रन और दूसरे मैच में 87 और नाबाद 26 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए कुल 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान इन्होंने 56.73 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 624 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। श्रेयस अय्यर भारतीय पिचों पर स्पिनर्स बहुत ही कमाल का खेलते हैं। ऐसे में उनकी टीम में वापसी से निश्चित तौर पर भारत की ताकत दोगुनी हो जाएगी।
दरअसल पहले टेस्ट मुकाबले को भारत ने बहुत बड़े अंतर से जीत लिया है। लेकिन इसके बावजूद एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बता दें सूर्यकुमार इस सीरीज से अपना टेस्ट डेब्यू किए हैं और पहले मुकाबले में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम साबित हुए। कुछ आलोचकों का कहना है कि वो टी-20 प्लेयर हैं और क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में वो अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाएंगे। ऐसे में कप्तान रोहित उनको अगले मैच में टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…