नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारतीय स्पिनरों का ढेर हो गई. रवींद्र जडेजा ने 7 और अश्विन ने 3 बल्लेबाजों को […]
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारतीय स्पिनरों का ढेर हो गई. रवींद्र जडेजा ने 7 और अश्विन ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर, भारत दूसरे , श्रीलंका तीसरे और दक्षिण अफ्रीका चौथे नंबर पर है. दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट मैच और खेलने है. अगर दक्षिण अफ्रीका ये दोनों मैच जीत भी लेती है तो उसके 55.55 पॉइंट्स हो जाएंगे.
वहीं भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाकी 2 मैच हार भी जाता है तो उसके 56.94 % पॉइंटस होंगे. अब किसी भी हालत में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत से आगे नहीं निकल सकती है.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा. आईसीसी ने बताया कि इस फाइनल मैच के लिए एक दिन रिजर्व भी रखा गया है. 7 से 11 जून तक खेला जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का यह दूसरा सीजन है. पहला सीजन न्यूजीलैंड ने जीता था. न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहला सीजन जीता था. न्यूजीलैंज के फाइनल 8 विकेट से जीता था.
17 फरवरी को शुरु हुए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया। पूरी कंगारू टीम 263 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं इसके बाद अपनी पहले बल्लेबाजी पारी में टीम इंडिया भी 262 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह कंगारू टीम ने 1 रन की लीड बनाई।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपने दूसरी बल्लेबाजी पारी में 113 रन ही बना सकी। इस इनिंग को तहस-नहस करने में भारतीय स्पिनर्स की बहुत बड़ी भूमिका रही. जहां रविंचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए वहीं रवींद्र जडेजा 7 बल्लेबाजों को ऑलआउट करके विरोधी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद