नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है और टीम ने शुरुआती दो मैच जीतकर विश्व कप के लिए हुंकार भर दिया है। पहले दो मुकाबले में टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे थे और दोनों मुकाबले में टीम को जीत दिलाई। वहीं दोनों मैच में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी भी की। अब तीसरे मुकाबले में नियमीत कप्तान रोहित शर्मा और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली की टीम में वापसी हो जाएगी।
विश्व कप से पहले भारतीय टीम ने दिखाई दम
विश्व कप शुरू होने में कुछ दिनों का समय और रह गया है। पहला दो वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम ने विश्व के लिए हुंकार भर दिया है। पहले मुकाबलें में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था। उस मुकाबले में भारत के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए थे और शमी ने पांच विकेट प्राप्त किए थे। वहीं दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा था और गेंदबाजी में अश्विन और जडेजा ने तीन- तीन विकेट लिए थे। इस तरह से भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने टूर्नामेंट के लिए तैयारी पूरी कर ली है।
तीसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव
तीसरे वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखा जा सकता है। जिसमें शार्दुल की जगह हार्दिक पांड्या खेलते दिख सकते है। वहीं अक्षर पटेल की जगह अश्विन भी तीसरे वनडे में खेलते नजर आ सकते है क्योंकि अक्षर पटेल को तीसरे मुकाबले के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…