नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के ऊपर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है. भारत या वेस्टइंडीज में से कोई भी टीम मैच हारती है, तो उसको सीरीज गंवाना पड़ेगा. ऐसे टीम इंडिया श्रृखंला के आखिरी मैच में अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेगी.
बता दें कि पिछले दोनों मैच में टीम इंडिया का बल्लेबाजी स्तर काफी खराब रहा था. पहले वनडे में टीम मात्र 115 रन का पीछा करते हुए अपने 5 विकेट गंवा दी थी. वहीं दूसरे वनडे में पूरी टीम मात्र 181 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. पहले मैच में रोहित निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे थे और विराट को बैटिंग का मौका नहीं मिला. वहीं दूसरे वनडे में दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया था.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिजटाउन में खेला गया था, जिसको टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया था. वहीं दूसरे मैच को वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से अपने नाम किया था. ऐसे में अब तीन मैचों की वनडे श्रृखंला 1-1 की बराबरी पर आ गई है. आज सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच खेला जाएगा, जिसको जीतने वाली टीम को सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लेगी. अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए हेड टू हेड वनडे मुकाबले को देखे तो अब तक 141 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें भारत के खाते में 71 और वेस्टइंडीज के खाते में 64 गए हैं. वहीं 2 मैच टाई और 4 बेनतीजा रहा है.
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ और जेडेन सील्स.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…