नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज अभियान की शुरुआत करने वाली है। इस श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय दल का ऐलान कर दिया है। टीम स्क्वॉड में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली है, जो कि बहुत ही खराब फॉर्म चल […]
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज अभियान की शुरुआत करने वाली है। इस श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय दल का ऐलान कर दिया है। टीम स्क्वॉड में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली है, जो कि बहुत ही खराब फॉर्म चल रहा है। ऐसे में अगर इस प्लेयर को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है तो भारत सीरीज गंवा सकता है।
बता दें कि भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बहुत ही खराब प्रदर्शन में चल रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर सीरीज में केएल राहुल बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। दरअसल केएल राहुल ने दो टेस्ट की तीन पारियों में सिर्फ 20,17 और 1 रन ही बना पाए थे।
केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को अगर प्लेइंग-11 में मौका दिया जाता है तो वो भारत के जीत में महत्वपूर्ण योगदान निभा सकते हैं। गिल ने अब तक 21 वनडे मुकाबलों में 73.76 के कमाल की औसत से 109.8 स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1254 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए है। इन्होंने अपने आखिरी चार वनडे में तीन सेंचुरी भी जमाई है।
टेस्ट सीरीज में पैंट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने शानदार कप्तानी की थी। अब उनको इसका इनाम मिल गया है। दरअसल भारत के साथ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उनको कंगारू टीम के कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा अगर टीम इंडिया की बात करें तो पहले वनडे के लिए टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी, जबकि दूसरे और तीसरे वनडे में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट।