नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे के बीच में ही बड़ा ऐलान कर दिया था। टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश दौरा खत्म किया है। जहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज और इसके बाद दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी खेली गई। इस दौरे के बीच में ही बीसीसीआई ने श्रीलंका की मेजबानी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया था।
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। टी-20 मुकाबला 3,5 और 7 जनवरी को होगा जो कि क्रमशः मुंबई, पुणे, और राजकोट में होगा। वहीं इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज जो कि 10,12 और 15 जनवरी को खेला जाएगा और ये क्रमशः गुवाहाटी, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में होगा।
गौरतलब है कि इस इस टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारत के सीनियर खिलाड़ियो को नहीं चुना है। जहां एक ओर रोहित शर्मा चोट के कारण इस श्रृंखला से बाहर हुए वहीं केएल राहुल और विराट कोहली को इस सीरीज से आराम दिया गया है। रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं विराट कोहली और केएल राहुल लंबे समय से टीम के लिए मैच खेल रहे हैं, ऐसे में उनको इस सीरीज से आराम दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल की शुरुआत श्रीलंका की मेजबानी से करने वाली है। श्रीलंका के भारतीय दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है। टी-20 सीरीज के लिए रोहित-विराट और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। वहीं इस श्रृंखला के कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर दी गई है।
हार्दिक पांड्या (कप्तान) , सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और शिवम मावी।
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…