नई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय शानदार फार्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना जलवा बरकरार रखते हुए भारतीय टीम ने अपने शुरूआती दो मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की। अब टीम को अपना अगला मैच 30 अक्टूबर यानी कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ […]
नई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय शानदार फार्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना जलवा बरकरार रखते हुए भारतीय टीम ने अपने शुरूआती दो मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की। अब टीम को अपना अगला मैच 30 अक्टूबर यानी कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है, जो पर्थ के क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होगा।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup-2022) में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करके अपने इस टूर्नामेंट का आगाज किया है। भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जिन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 25 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की तूफानी पारी। अब वो अगले मैच में इसी लय के साथ उतरना चाहेंगे।
आईपीएल में मुंबई के तरफ से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट में भारत के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मात्र 25 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200+ का था। इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी और दोनो के बीच नाबाद 95 रनों की साझेदारी हुई थी।
भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में पूरी नीदरलैंड्स टीम 123 रन पर ही ऑल आउट हो गई। सूर्या को बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। ऐसे में सूर्या इस महत्वपूर्ण मैच में भी अपने चिर परिचित अंदाज में मैदान के चारों ओर शॉट खेलते हुए एक अच्छा टीम स्कोर खड़ा करने में मदद करे सकते हैं और भारत को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।