Advertisement

IND vs SL: एशियाई चैंपियन श्रीलंका से भिड़ेगी भारत, जानिए वेदर-पिच रिपोर्ट्स से लेकर मैच के बारे में सबकुछ

नई दिल्ली। आज से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला का पहला मुकाबला 3 जनवरी यानी आज शाम 7.00 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम के उपकप्तान हैं सूर्यकुमार बता दें कि नंबर 4 पर अपनी जगह पक्की करने वाले […]

Advertisement
IND vs SL: एशियाई चैंपियन श्रीलंका से भिड़ेगी भारत, जानिए वेदर-पिच रिपोर्ट्स से लेकर मैच के बारे में सबकुछ
  • January 3, 2023 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला का पहला मुकाबला 3 जनवरी यानी आज शाम 7.00 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम के उपकप्तान हैं सूर्यकुमार

बता दें कि नंबर 4 पर अपनी जगह पक्की करने वाले सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इन्होंने इस साल के अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसका फल उनको अब जाकर मिला है। ये खिलाड़ी क्रीज पर उतरते ही ताबड़तोड़ पारी खेलने में माहिर है। ये आक्रामक पारी से दुनिया के किसी भी गेंदबाजी यूनिट की धज्जियां उड़ा सकते हैं। इस टीम में संजू सैमसन के रूप में पहले से कई क्रिकेटर्स मौजूद हैं, इसके बावजूद बीसीसीआई ने उनको उपकप्तान बनाया है।

ये दिग्गज नहीं है टीम का हिस्सा

गौरतलब है कि इस इस टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारत के सीनियर खिलाड़ियो को नहीं चुना है। जहां एक ओर रोहित शर्मा चोट के कारण इस श्रृंखला से बाहर हुए वहीं केएल राहुल और विराट कोहली को इस सीरीज से आराम दिया गया है।

वानखेड़े में होगा मुकाबला

आज से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला का पहला मुकाबला 3 जनवरी यानी आज शाम 7.00 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

कड़ी चुनौती देगी श्रीलंका

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस भारतीय दौरे पर है। टीम इंडिया की मेजबानी में दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जाने वाली है। हाल ही में एशिया कप 2022 का खिताब जीतने वाली श्रीलंकाई टी-20 क्रिकेट टीम इस दौरे पर पूरे आत्मविश्वास से भरी हुई है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बचकर खेलने की जरुरत है। श्रीलंका अपनी टीम में कई स्पिनर गेंदबाजों को मौका दिया है, जो कि भारत के खिलाफ बड़ा उलटफेर कर सकते हैं।

ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 मुकाबले के दौरान आसमान पर थोड़े बादल छाए रहेंगे। इसके बावजूद बारिश खेल पर कोई प्रभाव नहीं डालेगी। ये मुकाबला शाम 7.00 बजे शुरु होगा उस समय वानखेड़े का तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

पिच की ये रहेगी भूमिका

अगर बात वानखेड़े के पिच की करें तो ये पिच बल्लेबाजों की मददगार है। इस पिच पर बल्ले से खूब रन निकलते हैं। इस मैदान पर कई हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला है। वानखेड़े में कुल 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 5 बार लक्ष्य का पीछा वाली टीम को जीत मिली है। ऐसे में टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी का चुनाव करना चाहेंगी।

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग-11

भारत

ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान) वॉशिंगटन सुंदर, युवजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका

पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वनिंदु हसरंगा, महेश थीक्षणा, प्रमोद मदुशन/ दिलशान मदुशंका और लाहिरू कुमारा।

Advertisement