नई दिल्ली। भारतीय टीम विश्व कप में अपना दूसरा मैच बुधवार को खेलेगी। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इडिया का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। बता दें कि दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला होगा। भारतीय टीम ने अपने पहेल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वहीं, अफगानिस्तान को बांग्लादेश के हाथों हार […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम विश्व कप में अपना दूसरा मैच बुधवार को खेलेगी। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इडिया का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। बता दें कि दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला होगा। भारतीय टीम ने अपने पहेल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वहीं, अफगानिस्तान को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि अफगानिस्तान की टीम भारतीय मैदान पर पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ कोई वनडे मुकाबला खेलेगी।
टीम इंडिया की बात करें तो वह दिल्ली में चौथी बार वर्ल्ड कप में कोई मैच खेलेगी। इस ग्राउंड पर टीम इंडिया चौथी बार वर्ल्ड कप का मैच खेलेगी। इससे पहले तीन बार दिल्ली में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप मुकाूबला खएला है। 1987 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 56 रन से हराया था। 1996 में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2011 में भारत ने नीदरलैंड को पांच विकेट से हराया था। इस तरह टीम ने यहां तीन विश्व कप मुकाबलों में दो जीते हैं।
टीम इंडिया और अफगानिस्तान वनडे में चौथी बार आमने-सामने होंगे। इससे पहले हुए तीन मुकाबलों में दो भारत के नाम हुए हैं, वहीं एक मुकाबला टाई रहा है। बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला 2014 में मीरपुर में खेला गया था। तब भारत को आठ विकेट से जीत मिली थी। इसके बाद 2018 में दुबई में हुआ मैच टाई पर छूटा था। वहीं, 2019 विश्व कप में भारत ने 11 रन से अफगानिस्तान को हराया था। चार साल बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे में आमने-सामने होंगी।