नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज है। भारत पहला टी-20 जीत कर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाए हुआ है। ऐसे में अगर टीम इंडिया ये मुकाबला भी जीत जाती है तो ये सीरीज अपने नाम हो जाएगा। आज का मैच भारत और श्रीलंका के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर श्रीलंका हारता है तो उसे ये सीरीज गंवानी पड़ेगी और भारत के पक्ष में श्रृंखला का निर्णय आ जाएगा। ऐसे में दोनों ही टीमें अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में कप्तान हार्दिक तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। सबसे पहला नाम चोटिल संजू सैमसन का आता है, वो पहले टी-20 में मात्र 5 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे। ऐसे में पहले टी-20 में मौका मिलने के बाद उनको दूसरे टी-20 से बाहर किया जा सकता है।
इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या भारतीय टीम से तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को बाहर करेंगे। पहले मुकबले में ये बहुत ही महंगे साबित हुए थे और अपने पूरे 4 ओवर के कोटे में कुल 41 रन लुटाए थे, हालांकि इस दौरान इनको 2 सफलता भी हाथ लगी थी। दूसरे टी-20 में हार्दिक बड़े बदलाव कर सकते हैं और हर्षल पटेल की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं।
दूसरे टी-20 में भारतीय टीम में तीसरा बड़ा बदलाव लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के रूप में होगा। हार्दिक युजवेंद्र की जगह युवा गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं। दरअसल वॉशिंगटन सुंदर घातक ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। वहीं अगर चहल की बात करें तो इन्होंने पहले टी-20 में 2 ओवरों में 26 रन लुटा दिए थे।
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी/वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/हर्षल पटेल, शिवम मावी और उमरान मलिक।
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो/कुशल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिता और दिलशान मदुशंका।
IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला आज, सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया
IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…