नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का शुरूआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने जीत लिया है। ऐसे में अगर भारत बचे दो मैच में से कोई एक मुकाबला ड्रॉ भी करा […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का शुरूआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने जीत लिया है। ऐसे में अगर भारत बचे दो मैच में से कोई एक मुकाबला ड्रॉ भी करा लेता है तो सीरीज अपने नाम कर लेगा। सीरीज जीतने के साथ ही भारतीय टीम इतिहास रच लेगी और ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है, अगर तीसरे टेस्ट मुकाबले को टीम इंडिया जीत जाती है या फिर ड्रॉ भी करा लेती है तो भारत एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा। दरअसल लगातार टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में टीम इंडिया एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेगी और ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी।
बता दें कि भारतीय टीम ने घर पर अब तक कुल लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीती है। अगर भारत इंदौर टेस्ट को भी जीत जाता है या फिर ड्रॉ भी करा लेता है तो कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लेंगे। इसी के साथ टीम इंडिया इतिहास रचते हुए क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट में घेरलू सरजमीं पर लगातार 16 सीरीज जीतने वाली इकलौती टीम बन जाएगी।
गौरतलब है कि टीम इंडिया को अपनी पिछली हार 2012 में मिली थी। उस समय इंग्लैंड की टीम भारत टेस्ट श्रृखंला खेलने आई थी और भारत को हराई थी। तब से अब तक भारत ने एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है और अपने घर पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है। इस रिकॉर्ड के मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का नंबर आता है। जिसने अपने घर पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं।
IND vs AUS: जडेजा के बजाय ये खिलाड़ी था ‘मैन ऑफ मैच’ का असली दावेदार