नई दिल्ली। कंगारू टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने जीत लिया है। अब सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी। इंदौर टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया एक ऐसा महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी, जो उसने आज से पहले कभी नहीं किया।
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टी-20 और वनडे में दुनिया की नंबर-1 टीम है। अगर भारत इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले पांच दिवसीय टेस्ट मुकाबले को जीत जाता है तो टीम टेस्ट श्रृंखला में भी दुनिया की नंबर-1 टीम बन जाएगी। इसी के साथ भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पहली बार दुनिया की नंबर-1 टीम हो जाएगी।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की दूसरी ऐसी टीम बनेगी जो कि एक ही समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टी-20, वनडे और टेस्ट में नंबर -1 बनेगी। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम अपने नाम कर चुकी है। दरअसल साल 2013 में साउथ अफ्रीका तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम रह चुकी है। इनके अलावा अभी तक कोई भी टीम ये इतिहास नहीं रच पाई है।
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहला मैच नागपुर में खेला गया था, जिसको भारत ने 1 पारी और 132 रनों से जीता था। वहीं दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया है। इस तरह सीरीज में कप्तान रोहित 2-0 की बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं तीसरे मैच को जीतकर वो सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे।
इसी साल हुए आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन के…
राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो…
एक्ट्रेस संगीता बिजलानी सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 में स्पेशल गेस्ट के तौर पर…
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ने…
शहर के जिला प्रशासन ने अधेड़ व्यक्ति का रेस्क्यू कर उसे सेंटर पहुंचाया, जहां उसकी…
उत्तर प्रदेश में संभल के बाद अब शामली के जलालाबाद कस्बे के मनहर खेड़ा किले…