• होम
  • खेल
  • IND vs SA: आज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा भारत, जानिए किसका पलड़ा भारी

IND vs SA: आज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा भारत, जानिए किसका पलड़ा भारी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत अपने तीसरे मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये मुकाबला जीत लेती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग पक्का हो जाएगा औऱ […]

IND VS SA
inkhbar News
  • October 30, 2022 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत अपने तीसरे मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये मुकाबला जीत लेती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग पक्का हो जाएगा औऱ अपने ग्रुप में टॉप पर बनी रहेगी।

मजबूत स्थिति में है भारतीय टीम

जीत के साथ शानदार शुरूआत करने वाली भारतीय टीम के सामने अब साउथ अफ्रीका जैसे मजबूत टीम की कड़ी चुनौती होगी। ये मुकाबला पर्थ के मैदान में आज शाम खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ जरूर ही रणनीति तैयार कर रहे होंगे। बता दें कि भारत ने इस बड़े टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। पहले मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान और दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को मात देने के बाद कप्तान रोहित की नजरें ये मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने पर होंगी।

शानदार फॉर्म में है साउथ अफ्रीका

अगर बात टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम की करें तो ये भी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। वहीं अपने पिछले मुकाबले में ही बांग्लादेश को 104 रनों के विशाल अंतर से हराया था। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।

प्लेइंग-11 में हो सकते हैं ये बदलाव

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर सकते हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला अब तक इस टूर्नामेंट में अब तक शांत रहा है। वो अपने नाम के मुताबिक इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। वहीं ऑफ स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन में अब तक काफी प्रभावित किया है ऐसे में आज के मुकाबले में वो खेलते नजर आएंगे और युजवेंद्र चहल को अभी आराम करना होगा।