India vs Windies: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को मौका नहीं देने पर हरभजन सिंह ने उठाए सवाल

India vs Windies Tests: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को मौका नहीं दिया गया है. रोहित शर्मा ने एशिया कप में शानदार बैटिंग की थी, लेकिन इन बस बातों के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट टीम में अवसर नहीं दिया. इस बात पर कई दिग्गज क्रिकेटर हैरानी जता चुके हैं.

Advertisement
India vs Windies: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को मौका नहीं देने पर हरभजन सिंह ने उठाए सवाल

Aanchal Pandey

  • October 2, 2018 12:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. इस टेस्ट सीरीज में अपनी अगुवाई में भारत को 7वीं बार एशिया कप का खिताब जीताने वाले और शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा को मौका नहीं दिया गया है. इस बात पर कई दिग्गज क्रिकेटर हैरानी जता चुके हैं. अब इस फेहरिस्त में हरभजन सिंह का नाम भी शामिल हो गया है. भज्जी ने चयनकर्ताओं पर अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की.

रोहित शर्मा के वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने के बाद हरभजन सिंह ने ट्वीट किया. भज्जी ने ट्वीट कर लिखा कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम में रोहित शर्मा का नाम नहीं…आखिर चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं? क्या किसी को अंदाजा है? अगर किसी को पता हो तो मुझे बताएं क्योंकि मैं तो इस बात को हजम नहीं पा रहा हूं. इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी ट्वीट कर रोहित शर्मा के वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में नहीं चुने जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. सौरव ने ट्वीट कर लिखा था कि एशिया कप में रोहित शर्मा और भारतीय टीम की शानदार जीत, रोहित तुम एक शानदार प्लेयर हो लेकिन हर बार तुम्हारा टेस्ट टीम में नाम न पाकर हैरान हो जाता हूं, लेकिन तुम्हारा टेस्ट टीम में आना अब बहुत दूर की बात नहीं है.

बता दें कि वेस्ट इंडीज के साथ भारतीय टीम 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 से 8 अक्टूबर के बीच राजकोट में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबला 12 से 16 अक्टूबर के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा.

पूरी टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), आजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर आश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में करुण नायर को शामिल नहीं किए जाने के बाद आया उनका ये बयान

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में चुने गए मयंक अग्रवाल की सफलता के पीछे है राहुल द्रविड़ का हाथ

https://youtu.be/DGhSx8l-ys4

Tags

Advertisement