India vs West Indies 2018 Schedule: पृथ्वी शॉ ने 18 साल की उम्र में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में शतक जमाया. इसके बाद लगातार उनकी तुलना कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स से की जा रही हैं.अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.अब इस मामले पर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी राय रखी है.
नई दिल्ली: India vs West Indies 2018 Schedule: पृथ्वी शॉ ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. केवल 18 साल की उम्र में, इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी में बहुत परिपक्वता दिखायी है और अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में शतक जड़ा. इसके परिणामस्वरूप इस युवा खिलाड़ी से जबरदस्त अपेक्षाएं बढ़ गई हैं. अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. पृथ्वी शॉ ने 154 गेंदों पर ताबड़तोड़ 134 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 19 चौके लगाए.
पृथ्वी शॉ का टेस्ट मैच में शानदार आगाज होने के बाद उनकी तुलना भारतीय टीम के पूर्व ओपन बल्लेबाज वीरेंद्र से की जा रही है. अब
इस मामले पर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी राय रखी है. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा महज 18 साल के युवा लड़के ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जमा दिया. ऐसा करना बिल्कुल भी आसान बात नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि किसी खिलाड़ी से उनकी तुलना करना अभी है ऐसा करना अभी जल्दबाजी होगा. अलग-अलग दौर के किसी भी प्लेयर से उनकी तुलना नहीं की जानी चाहिए.
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि पृथ्वी शॉ को अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए. अगर आप अपना नेचुरल गेम खेलते हैं तो आपके सफल होने के अधिक चांस होते हैं. उन्हें अपनी तकनीक पर विश्वास रखना होगा. बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 322 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 10 चौके जमाए थे.
India vs West Indies: क्रिस गेल ने टीम इंडिया के खिलाफ ODI और T20 खेलने से किया इनकार, कहा- विश्व कप में खेलेंगे