India vs West Indies, 1st ODI, highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 322 का स्कोर बना लिया है. इस दौरान हेटमायर ने शानदार शतक जमाया. उन्होंने 78 गेंदों पर 106 रन बनाए. अब भारत को जीतने के लिए 323 रन बनाने होंगे.
नई दिल्लीः India vs West Indies, 1st ODI, highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 322 रन बनाए. इस दौरान हेटमायर ने शानदार शतक जमाया. उन्होंने 78 गेंदों पर 106 रन बनाए.
323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 42.1 ओवर में 326 रन बनाकर जीत हासिल की. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
रोहित शर्मा ने भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए. उन्होंने 117 गेंदों पर 152 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 15 चौके लगाए. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 140 रनों की पारी खेली. जबकि अंबाती रायडू 22 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं शिखर धवन 04 रन बनाकर आउट हुए.
भारत प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत, महेंद्रसिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद.
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: चंद्रपॉल हेमराज, किरोन पॉवेल, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर, मार्लोन सैमुअल्स, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर (कप्तान), एश्ले नर्स, ओशोन थॉमस, देवेंद्र बिशू, केमार रोच.