India vs West Indies: विराट कोहली बोले- वेस्टइंडीज सीरीज युवाओं के लिए अच्छा अवसर

India vs West Indies: विराट कोहली ने मैच से पहले कहा है ये सीरीज युवाओं के लिए अच्छा अवसर है. राजकोट के पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने अंतिम 12 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को जगह दी गई है. पहले टेस्ट में 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और मोहम्मद सिराज को बाहर रखा गया है.

Advertisement
India vs West Indies: विराट कोहली बोले- वेस्टइंडीज सीरीज युवाओं के लिए अच्छा अवसर

Aanchal Pandey

  • October 3, 2018 10:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

राजकोट: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लिए दोनों ही टीमों से तैयारी कर ली है.राजकोट के पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अंतिम 12 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में पृथ्वी शॉ को जगह दी गई है, जबकि मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और मोहम्मद सिराज को बाहर रखा गया है.

इस बात का सीधा मतलब ये है कि पृथ्वी शॉ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं. जबकि मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और मोहम्मद सिराज को बाहर रखा गया है. वहीं पहले टेस्ट में 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और मोहम्मद सिराज को बाहर रखा गया है.  कोहली ने मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि टॉप आर्डर में कई नए युवा प्लेयर्स आ रहे हैं. इन खिलाड़ियों के पास प्रतिभा है और युवा खिलाड़ियों के पास इस सीरीज में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर है. 

विराट कोहली ने आगे कहा कि ये देखकर काफी अच्छा लगता है जब युवा प्लेयर्स आईपीएल के अलावा चार दिवसीय क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और टीम इंडिया में अपनी जगह बनाना चाहते हैं. ये भारतीय क्रिकेटर के लिए अच्‍छे संकेत हैं.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा अवसर है और उन्हें इस मौके का फायदा उठाना चाहिए. बता दें कि पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए चयनकर्ताओं ने 2 टेस्ट मैचों के लिए सीरीज के लिए पहले 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, जिसमें से अब पहले टेस्ट मैच के लिए 12 खिलाड़ियों को चुना गया है. 

राजकोट के लिए अंतिम 12 खिलाड़ियों की  टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), आजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ (डेब्यू), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर (12वां खिलाड़ी)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने से पहले नर्वस हुए पृथ्वी शॉ, विराट कोहली ने बढ़ाया हौसला

IND vs WI: इंदौर से छिनी भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे वन डे की मेजबानी, अब विशाखापट्टनम में होगा मैच

https://youtu.be/9YDTLgFdGTo

Tags

Advertisement