नई दिल्ली. राजकोट में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली फील्डर रविंद्र जडेजा से नाराज हो गए. कप्तान कोहली के खफा होने का कारण जडेजा द्वारा अपनी स्टाइल में वेस्टइंडीज के बल्लेाबाज को रन आउट करना रहा. ये वाकया वेस्टइंडीज की पारी के 12वें ओवर का है.
दरअसल 12वें ओवर में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शर्मोन हेटमेयर और सुनील एम्ब्रिश क्रीज पर थे. 12वें ओवर में आर अश्विन की गेंद पर शर्मोन ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेला. गेंद मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे रविंद्र जडेजा के पास गई. उस दौरान रन लेन के प्रयास में शर्मोन हेटमेयर और सुनील एम्ब्रिश एक ही छोर पर जा खड़े हुए. इधर जडेजा के पास शर्मोन को आउट करने का पूरा समय था लेकिन जड़ेजा बॉलिंग एंड पर थ्रो नहीं फेंका. वह हाथ में गेंद लेकर दौड़ते बॉलिंग साइड पर चले आए. देर होता देख अश्विन और कोहली आश्चर्य में पड़ गए. मौका पाकर हेटमेयर ने लंबी दौड़ लगाकर क्रीज तक पहुंचने की कोशिश की लेकन तब तक जडेजा गिल्लियां बिखेर चुके थे. इस दौरान जो कुछ हुआ उसको लेकर कप्तान कोहली जडेजा से काफी नाराज दिखे.
गौरतलब है टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने 9 विकेट पर 649 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 94 रनों पर 6 विकेट खो दिए हैं. टीम इंडिया के पास 555 रनों की भारी भरकम बढ़त है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रॉस्टन चेस 27 और कीमो पॉल 13 बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
IND vs WI: सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान पर पहुंच गए विराट कोहली के फैन, सेल्फी लेकर ही माने
पृथ्वी शॉ के धमाकेदार शतक से चहका सोशल मीडिया, 2019 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की कर डाली मांग
मेघालय के एक चर्च में धार्मिक नारे लगाने के आरोप में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर…
जेजू एयरलाइंस का यह विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया और हादसे का…
जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…
बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…