Virat Kohli Video India vs West Indies Test Match: भारत ने हैदराबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया और दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाया. भारत को टेस्ट मैच जीतने के लिए 72 रनों की जरूरत थी जो उसने बिना विकेट खोए पूर कर लिए. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और केएल राहुल 33-33 रन बनाकर नाबाद रहे.
हैदराबाद: Virat Kohli Video India vs West Indies Test Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज 10 विकेट से मात देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की. तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम केवल 127 रनों पर सिमट गई. ऐसे में भारत को जीत के लिए 72 रनों को लक्ष्य मिला जिसे टीम इंडिया ने बिना किसी विकेट के नुकसान के हासिल कर लिया. पृथ्वी शॉ (33) और लोकेश राहुल (33) नाबाद पवेलियन लौटे.
तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. जब तीसरे दिन वेस्टइंडीज टीम 6 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर बैटिंग कर रही थी. उस समय विराट कोहली ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से जोर-जोर से चिल्लाने की अपील की. और विराट कोहली उन्हें इस दौरान जोर-जोर से ताली बजाकर चिल्लाने की अपील करते नजर आए. इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट किया है और लिखा कि मेक सम नॉइज़, हैदराबाद. दूसरे टेस्ट में 10 विकेट हासिल करने वाले उमेश यादव को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से सम्मानित किया गया. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में शुरुआत बेहद खराब रही. और उसके सभी विकेट एक-एक कर गिरते चले गए. वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 35 रन सुनील एम्ब्रिस ने बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में शतक जड़ने वाले रॉस्टन चेस दूसरी पारी में मात्र 6 रन ही बना सके.
INDIA WIN!!👏💪🔥 pic.twitter.com/lTgNnJPjv3
— BCCI (@BCCI) October 14, 2018
Make some noise, Hyderabad 👏👏👏👏@Paytm #INDvWI pic.twitter.com/LJ3z7v9G36
— BCCI (@BCCI) October 14, 2018