India vs West Indies Test Series: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली बोले- उम्मीद नहीं थी कि मैच 3 दिन में खत्म हो जाएगा

Indian Captain Virat Kohli On India vs West Indies Test Series: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से मात देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की. तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम मात्र 127 रनों पर सिमट गई. ऐसे में भारत को जीत के लिए 72 रनों को लक्ष्य मिला जिसे भारत ने बिना किसी विकेट के नुकसान के हासिल कर लिया. मैच के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ की.

Advertisement
India vs West Indies Test Series: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली बोले- उम्मीद नहीं थी कि मैच 3 दिन में खत्म हो जाएगा

Aanchal Pandey

  • October 14, 2018 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद: Indian Captain Virat Kohli On India vs West Indies Test Series:भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन 10 विकेट से शिकस्त दी और 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच तीन दिन में समाप्त हो जाएगा.

विराट कोहली ने कहा कि हैदराबाद टेस्ट में भारतीय टीम ने जो पहली पारी में 56 रनों की बढ़त हासिल की उससे काफी फायदा हुआ. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि टीम इंडिया अधिक रनों की बढ़त हासिल कर सकती थी लेकिन हमने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया. अब हमें इस प्रदर्शन को आगे कायम रखने की आवश्यकता है. विराट ने कहा कि तीन दिन में मैच खत्म हो जाएगा यह बात मैंने बिल्कुल नहीं सोची थी.

दूसरे टेस्ट में 10 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बनने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी उमश यादव की विराट कोहली ने तारीफ की. विराट कोहली ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि जिस तरह से उमेश यादव ने मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर के चोटिल होने के बाद जिम्मेदारी संभाली.विराट कोहली ने अगर आप तीन नए खिलाड़ियों की तरफ देखेंगे तो जो टीम में आए थे, तो आप पाएंगे प्लेयर्स ने मौके पर भरपूर फायदा उठाया. इस सीरीज में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया.

भारत की प्लेइंग इलेवन : लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, शर्दुल ठाकुर.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन : क्रेग ब्रेथवेट, कीरन पावेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर, रोस्टन चेस, सुनील अंबरीश, शॉन डॉवरिच, जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, जोमेल वारिकन और शेनन गैब्रिएल.

India Registered 10th Consecutive Win At Home: भारत ने की ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी, लगातार घरेलू मैदान पर जीती 10 टेस्ट सीरीज

Virat Kohli Video India vs West Indies Test Match: विराट कोहली ने मैदान पर किया कुछ ऐसा, जोर-जोर से चिल्लाने लगे फैन्स

https://youtu.be/9YDTLgFdGTo

Tags

Advertisement