नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में मंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. पदार्पण मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पृथ्वी से घटों बात कर उनको सहज करने की कोशिश की. खास बात ये है कि विराट ने पृथ्वी की मात्र भाषा मराठी में बात करने की कोशिश की. इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर पृथ्वी शॉ को अंतिम दो टेस्ट मैचों में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली.
विराट कोहली से बात करने के बाद एक चैनल से बात करते हुए पृथ्वी शॉ ने कहा कि मुझे लगता है कि विराट कोहली मैदान के बाहर काफी मजाकिया इनसान हैं, लेकिन मैदान पर वह किस तरह का व्यवहार करते हैं इससे हम सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं, पृथ्वी ने आगे कहा कि मैंने उनसे बात की और उन्होंने मुझे चुटकुले सुनाए, जब वह मराठी में मुझसे बात कर रहे थे तो उनका अंदाज काफी मजाकिया था. डोमेस्टिक क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने रणजी और दिलीप ट्रॉफी में शतक जड़े हैं. पृथ्वी शॉ की अगुवाई में भारतीय अंडर 19 टीम विश्व कप जीत चुकी है.
पृथ्वी शॉ ने कहा टीम में चयन होने के बाद मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं लेकिन थोड़ा नर्वस हूं, उन्होंने आगे कहा कि जब मैं ड्रेसिंग रुम में आया तो विराट भाई और रवि सर ने मुझसे कहा कि यहां पर कोई सीनियर और जूनियर नहीं है यह सुनकर मुझे काफी अच्छा लगा. पृथ्वी शॉ ने आगे कहा कि उस समय में काफी सहज था और ड्रेसिंग रूम में मुझे देखकर बाकी खिलाड़ी काफी खुश थे.
करूण नायर सेलेक्शन विवाद पर बोले कप्तान विराट कोहली- टीम चयन का काम मेरा नहीं चयनकर्ताओं का
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…