India vs West Indies Test Series 2018: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट में राजकोट में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में मुंबई के 18 वर्षीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ डेब्यू करने जा रहे हैं. टेस्ट डेब्यू से पहले नर्वस पृथ्वी शॉ से विराट कोहली ने घंटों बात कर उनकी घबराहट को दूर किया. विराट ने पृथ्वी से उनकी मातृ भाषा मराठी में बात की.
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में मंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. पदार्पण मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पृथ्वी से घटों बात कर उनको सहज करने की कोशिश की. खास बात ये है कि विराट ने पृथ्वी की मात्र भाषा मराठी में बात करने की कोशिश की. इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर पृथ्वी शॉ को अंतिम दो टेस्ट मैचों में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली.
विराट कोहली से बात करने के बाद एक चैनल से बात करते हुए पृथ्वी शॉ ने कहा कि मुझे लगता है कि विराट कोहली मैदान के बाहर काफी मजाकिया इनसान हैं, लेकिन मैदान पर वह किस तरह का व्यवहार करते हैं इससे हम सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं, पृथ्वी ने आगे कहा कि मैंने उनसे बात की और उन्होंने मुझे चुटकुले सुनाए, जब वह मराठी में मुझसे बात कर रहे थे तो उनका अंदाज काफी मजाकिया था. डोमेस्टिक क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने रणजी और दिलीप ट्रॉफी में शतक जड़े हैं. पृथ्वी शॉ की अगुवाई में भारतीय अंडर 19 टीम विश्व कप जीत चुकी है.
पृथ्वी शॉ ने कहा टीम में चयन होने के बाद मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं लेकिन थोड़ा नर्वस हूं, उन्होंने आगे कहा कि जब मैं ड्रेसिंग रुम में आया तो विराट भाई और रवि सर ने मुझसे कहा कि यहां पर कोई सीनियर और जूनियर नहीं है यह सुनकर मुझे काफी अच्छा लगा. पृथ्वी शॉ ने आगे कहा कि उस समय में काफी सहज था और ड्रेसिंग रूम में मुझे देखकर बाकी खिलाड़ी काफी खुश थे.
करूण नायर सेलेक्शन विवाद पर बोले कप्तान विराट कोहली- टीम चयन का काम मेरा नहीं चयनकर्ताओं का
https://youtu.be/i3wHZqad16Y