Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने जा रहे पृथ्वी शॉ ने कहा- कप्तान विराट कोहली ने दिया मुझे सफलता का मूल मंत्र

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने जा रहे पृथ्वी शॉ ने कहा- कप्तान विराट कोहली ने दिया मुझे सफलता का मूल मंत्र

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत करने जा रहे पृथ्वी शॉ काफी खुश हैं. इससे पहले उन्हें इंग्लैंड में भी अंतिम दो टेस्ट मैचों में टीम में रखा गया लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. पृथ्वी का कहना है कि उन्हें विराट कोहली ने सफल होने के लिए मूल मंत्र दिया है. भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अक्टूबर को राजकोट में खेला जाएगा.

Advertisement
India vs West Indies Test Series 2018 Prithvi Shaw said the lesson Virat Kohli gave him to be successful
  • October 2, 2018 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मुंबई के नवयुवक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने को बेताब हैं. पृथ्वी शॉ इससे पहले इंग्लैंड दौरे के के सयम अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया . लेकिन उनकी बदकिस्तमती कि उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पृथ्वी शॉ को वेस्टइंडीज के खिलाफ केएल राहुल के साथ ओपनिंग करते देखा जा सकता है. पृथ्वी शॉ ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की खुलकर प्रशंसा की है.

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू के दौरान पृथ्वी शॉ ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में रन कैसे बनाए जाते है ये उन्होंने विराट कोहली से सीखा है. हाल ही में इंग्लैंड दौरे के विराट कोहली के बल्ले से खूब रन निकले. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 593 रन बनाए जिनमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे. पृथ्वी शॉ ने कहा, कि विराट ने मुझे बताया कि व्यक्तिगत उपलपब्धियों से बढ़ कर टीम हित होता है.

पृथ्वी शॉ ने कहा, बैटिंग के टाइम इंग्लैंड में स्विंग होता है. इसलिए विपक्षी टीम के गेंदबाज ये जानते हैं कि हर बल्लेबाज को कहां पर गेंद फेंकना है, मैने कोहली से पूछा कि इन विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने इतने रन कैसे बनाए, जवाब में विराट ने मुझसे कहा कि उन्होंने हमेशा टीम को सर्वोपरि रखा और रनों की भूख अपने आप आ जाती है. ये पूछे जाने पर कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने पर उनके ऊपर दबाव होगा तो पृथ्वी शॉ ने कहा, वह हमेशा इस बात को याद रखते हैं कि राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने उनसे कहा है कि शुरुआत में क्रीज पर टिकने की कोशिश कीजिए.

ऑस्ट्रेलिया टूर नहीं सिर्फ वेस्ट इंडीज सीरीज पर है ध्यान, पृथ्वी शॉ दिखाए अपना स्वाभाविक खेल: अजिंक्य रहाणे

फ्री टिकटों को लेकर मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ और बीसीसीआई में बढ़ा विवाद, इंदौर से छिन सकती है दूसरे वनडे की मेजबानी

https://youtu.be/bqJWJd4kd_0

Tags

Advertisement