Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का चयन न होने पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली निराश

वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का चयन न होने पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली निराश

वेस्ट इंडीज के खिलाफ 4 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा का चयन न होने पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हैरानी जताई है. बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने रोहित के अलावा शिखर धवन को भी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है. हाल ही में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने एशिया कप में कमाल की बल्लेबाजी की. इन दोनों खिलाड़ियों के सहयोग से ही टीम इंडिया एशिया कप में सातवीं बार चैम्पियन बनी.

Advertisement
India vs West Indies Test Series 2018 Sourav Ganguly surprised after selectors ignore Rohit Sharma for Test Series
  • September 30, 2018 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी. टेस्ट सीरीज के लिए घोषित की गई वेस्टइंडीज टीम में शिखर धवन और हिट मैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है. शिखर धवन ने एशिया कप में धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं हिट मैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को भी एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया.

रोहित शर्मा को टेस्ट में न चुने जाने पर सौरव गांगुली ने हैरानी जताई है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया के बाद रोहित सहित टीम इंडिया को एशिया कप की बधाई देते हुए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ट्वीट के जरिए सवाल उठाया. सौरव ने लिखा, एशिया कप में रोहित और भारतीय टीम की शानदार जीत, रोहित तुम एक शानदार खिलाड़ी हो लेकिन हर बार तुम्हारा टेस्ट टीम में नाम न पाकर आश्चर्य चकित हो जाता हूं, लेकिन तुम्हारा टेस्ट टीम में आना अब बहुत दूर की बात नहीं है.

बताते चलें कि इंग्लैंड दौर पर  फेल रही ओपनिंग जोड़ी के बाद कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को बतौर ओपनर शामिल करने का सुझाव दिया था. लेकिन चयनकर्ताओं ने इस तरह के सुझाव को कोई तवज्जो नहीं दी. इंग्लैंड टूर पर असफल रहे टीम इंडिया के ओपनर मुरली विजय और शिखर धवन को बाहर कर दिया. कैरेबियन टीम के खिलाफ घोषित की गई टीम इंडिया में पृथ्वी शॉ और केएल राहुल को ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है जबकि मयंक अग्रवाल मोहम्मद सिराज को टेस्ट टीम में पहली बार जगह दी गई है.

भारतीय टीम-विराट कोहली(कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर

Tags

Advertisement