Ravindra Jadeja Throw India Vs West Indies: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इंडिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन फील्ड पर कुछ ऐसा हुआ कि अंपायर भारतीय रविंद्र जड़ेजा के थ्रौ से बाल-बाल बच गए. अगर गेंद सीधा अंपायर के लग जाती तो वे चोटिल हो सकते थे.
हैदराबाद. Ravindra Jadeja Throw India Vs West Indies: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने कमाल करते हुए वेस्टइंडीज को बैकफुट पर ला दिया. मैच में वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 127 रनों पर ऑल आउट हो गई. गौरतलब है कि इसी मैच के दौरान ऐसा भी कुछ हुआ कि अंपायर फील्ड में चोटिल होने से बाल-बाल बच गए. यह वाक्या दूसरी पारी के 22.5 ओवर में हुआ जब भारतीय गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर क्रीज पर डटे इंडीज के एंब्रीस ने सीधा शॉट मारा.
शॉट खेलते ही बोल फील्डिंग कर रहे रविंद्र जड़ेजा के हाथों में पहुंची. उधर बल्लेबाज रन लेने के लिए क्रीज से निकल गए, इसी दौरान जडे़जा ने तेजी से गेंद को पिच की तरफ फेंका जो कि सीधा अंपायर की ओर पहुंची. हालांकि गेंद लगने से पहले अंपायर तेजी से आगे हो गए और गेंद उनके पीछे से निकल गई. अगर यह गेंद उनके लग जाती तो वे चोटिल हो सकते थे. दूसरी ओर जड़ेजा ने तुरंत अंपायर से माफी मांगी जिसे देखकर अंपायर भी मुस्कुरा दिए.
https://twitter.com/ghanta_10/status/1051391640596832256
बता दें कि हैदराबाद के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए. जिसके साथ ही अपनी दूसरी पारी में पूरी टीम सिर्फ 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इससे पहले ऋषभ पंत (92) और अजिंक्य रहाणे (80) और पृथ्वी शॉ (70) की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 367 रन बनाएं थे.