विशाखापट्टनम. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे में मैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक और रिकॉर्ड बना सकते हैं. विराट कोहली को वनडे करियर में 10,000 हजार रन पूरे करने लिए 81 रनों की दरकार है. कप्तान कोहली ने अभी तक वनडे मैचों में 9,919 रन बनाए हैं. उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दूसरे मैच में ही विराट अपने 10,000 रन पूरे कर लेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अगर दूसरे मैच में अपने वनडे करियर में 10 हजार रन पूरे करते हैं तो ये एक अपने आप में रिकार्ड होगा. कोहली ने अभी तक 204 पारियां खेली हैं. वह सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 259 पारियों में 10,000 रन पूरे किए थे. वहीं विराट कोहली भारत की तरफ से एकदिवसीय मैचों में 10 हजार रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बन जाएंगे.
विराट कोहली के लिए साल 2018 लकी रहा है. उन्होंने इस साल अब तक 10 मैच खेले हैं जिनमें विराट के बल्ले से 889 रन निकले हैं. इस दौरान विराट ने 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. जहां तक साल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात तो ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरिस्टॉ के नाम है. बेयरिस्टॉ ने साल 2018 में 22 मैचों में 1025 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के जोए रूट 936 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं जबकि जेसन राय ने 890 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं.
रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने कमाल की पारी खेली थी. विराट ने वेस्टइंडीज के बॉलर्स की धज्जियां उड़ाते हुए 140 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी में 21 चौके और 2 छक्के लगाए. अपनी इस शानदार पारी के दौरान विराट ने वनडे करियरा का 36वां शतक भी पूरा किया था.
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…