हैदराबाद. Amazing catch by Shimron Hetmyer of Rishabh Pant in India Vs West Indies 2nd Test: भारतीय टीम के टेस्ट बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूदा समय में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पंत पहले धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए. ये ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का ही कमाल था जो टीम इंडिया पहली पारी में 367 रनों तक पहुंची. ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए 92 रनों की तूफानी पारी खेली. ऋषभ पंत इसी टेस्ट मैच में दूसरी बार उस समय चर्चा में आए जब उनका नामुमकिन कैच वेस्टइंडीज के फील्डर शिमरॉन हेटम्यर ने पकड़ा. हेटम्यर का ये कैच सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
ऋषभ पंत हैदराबाद टेस्ट मैच में एक बार फिर शतक के करीब पहुंचे. इस बार ऐसा माना रहा था कि पंत अपना शतक पूरा कर लेंगे और वह रोजकोट टेस्ट मैच वाली गलती नहीं दोहराएंगे. मैच के तीसरे दिन जब पंत 92 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शेनन गैब्रिएल की एक गेंद को उठाकर खेला. प्वाइंट पर वेस्टइंडीज के फील्डर शिमरॉन हेटम्यर मौजूद थे.
आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत के द्वारा खेली गई गेंद जैसे ही हवा में उछली तो शेन गैब्रिएल ने उस कैच को पकड़ने के लिए पीछे की तरफ मुड़ना पड़ा. इस दौरान उन्होंने चीते की तरह फूर्ति दिखाते हुए ऋषभ पंत का कैच नामुमकिन कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत कर दिया. हेटम्यर की इस शानदार फील्डिंग के चलते ऋषभ पंत अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक नहीं पूरा कर पाए. ऋषभ पंत इसी के साथ लगातार दो पारियों में नर्वस नाइंटीज में आउट होने वाले भारत के दुसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले राहुल द्रविड़ टेस्ट मैचों की लगातार दो पारियों में नर्वस नाइंटीज में आउट हुए थे.
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…