Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Amazing catch by Shimron Hetmyer of Rishabh Pant in India Vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटम्यर ने पकड़ा ऋषभ पंत का अद्भुत कैच, वीडियो देख कर रह जाएंगे दंग

Amazing catch by Shimron Hetmyer of Rishabh Pant in India Vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटम्यर ने पकड़ा ऋषभ पंत का अद्भुत कैच, वीडियो देख कर रह जाएंगे दंग

Amazing catch by Shimron Hetmyer of Rishabh Pant in India Vs West Indies 2nd Test: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 92 रनों की तूफानी पारी खेली. ऐसा माना जा रहा था कि पंत आज अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगा देंगे. पंत ने अपनी आक्रामक पारी के दौरान शेनन गैब्रिएल की गेंद को उठाकर खेला. प्वाइंट पर खड़े शिमरॉन हेटम्यर ने उनका शानदार कैच लपकर उनकी पारी का अंत कर दिया.

Advertisement
India vs West Indies: Shimron Hetmyer taken a brilliant catch of Rishabh Pant during 2nd test match at Hyderabad
  • October 14, 2018 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. Amazing catch by Shimron Hetmyer of Rishabh Pant in India Vs West Indies 2nd Test: भारतीय टीम के टेस्ट बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूदा समय में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पंत पहले धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए. ये ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का ही कमाल था जो टीम इंडिया पहली पारी में 367 रनों तक पहुंची. ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए 92 रनों की तूफानी पारी खेली. ऋषभ पंत इसी टेस्ट मैच में दूसरी बार उस समय चर्चा में आए जब उनका नामुमकिन कैच वेस्टइंडीज के फील्डर शिमरॉन हेटम्यर ने पकड़ा. हेटम्यर का ये कैच सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

ऋषभ पंत हैदराबाद टेस्ट मैच में एक बार फिर शतक के करीब पहुंचे. इस बार ऐसा माना रहा था कि पंत अपना शतक पूरा कर लेंगे और वह रोजकोट टेस्ट मैच वाली गलती नहीं दोहराएंगे. मैच के तीसरे दिन जब पंत 92 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शेनन गैब्रिएल की एक गेंद को उठाकर खेला. प्वाइंट पर वेस्टइंडीज के फील्डर शिमरॉन हेटम्यर मौजूद थे.

https://twitter.com/ghanta_10/status/1051396548008005632

आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत के द्वारा खेली गई गेंद जैसे ही हवा में उछली तो शेन गैब्रिएल ने उस कैच को पकड़ने के लिए पीछे की तरफ मुड़ना पड़ा. इस दौरान उन्होंने चीते की तरह फूर्ति दिखाते हुए ऋषभ पंत का कैच नामुमकिन कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत कर दिया. हेटम्यर की इस शानदार फील्डिंग के चलते ऋषभ पंत अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक नहीं पूरा कर पाए. ऋषभ पंत इसी के साथ लगातार दो पारियों में नर्वस नाइंटीज में आउट होने वाले भारत के दुसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले राहुल द्रविड़ टेस्ट मैचों की लगातार दो पारियों में नर्वस नाइंटीज में आउट हुए थे.

Virat Kohli becomes highest run scorer for Asia as Test Captain: एशिया से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट कप्तान बने विराट कोहली, तोड़ा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक का रिकॉर्ड

Sara Tendulkar Hot Photo: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का फोटो देख दीवाने हुए फैंस, क्रीम कलर का टॉप पहन दिल चुरा लिया

https://youtu.be/uuV-r5Bo2zI

Tags

Advertisement