India vs West Indies: उमेश यादव की वो आखिरी गेंद जिसपर चौका मारकर भारत के पंजे से जीत छीनकर ले गई वेस्ट इंडीज टीम, देखें वीडियो

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया मैच टाई रहा. वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 14 रनों की जरूरत थी. भारत की तरफ से अंतिम ओवर उमेश यादव फेंकने आए. उस समय क्रीज पर वेस्टइंडीज के शतकवीर बल्लेबाज शाई होप मौजूद थे. उमेश यादव के अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 13 रन जुटाए. उमेश की अंतिम गेंद पर शाई होप ने चौका लगाकर मैच टाई कर दिया.

Advertisement
India vs West Indies: उमेश यादव की वो आखिरी गेंद जिसपर चौका मारकर भारत के पंजे से जीत छीनकर ले गई वेस्ट इंडीज टीम, देखें वीडियो

Aanchal Pandey

  • October 25, 2018 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

विशाखापट्टनम. भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा वनडे टाई रहा. वेस्टइंडीज को जीतने के लिए अंतिम ओवर में 14 रनों की दरकार थी. यहीं से माना जा रहा था कि भारत ये मैच आसानी से जीत जाएगा. लेकिन वेस्टइंडीरज के बल्लेबाज शाई होप का इरादा कुछ और ही था. उन्होंने अंतिम ओवर में उमेश यादव पर प्रहार करते हुए मैच को टाई करा दिया.

सांसे थाम देने वाले इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अंतिम ओवर फेंकने लिए उमेश यादव के हाथ में गेंद थमाई. उमेश यादव की पहली गेंद पर शाई होप और एश्ले नर्स ने एक रन ले लिया. इस बार उमेश यादव ने कैरेबियन बल्लेबाज को रन आउट करने की पूरी कोशिश लेकिन वह बच गया. उमेश यादव ने दूसरी गेंद यॉर्कर करके प्रयास में फुलटॉस कर दी जो सीधे बल्लेबाज के पैड पर लगी और लेग बाई के रूप में चार रन मिले. इसके बाद तीसरी गेंद पर भी उमेश यादव नियंत्रण नहीं रख पाए और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 2 रन बटोर लिए. अब तक 3 गेंदों पर 7 रन दे चुके उमेश यादव ने चौथी गेंद पर एश्ले नर्स को चलता किया.

https://twitter.com/ghanta_10/status/1055163448831758337

जब चौथी गेंद पर एश्ले नर्स आउट हुए हुए तो रन लेने के प्रयास शाई होप बैटिंग छोर पर आ गए. इस दौरान उमेश यादव की भी सांसे थमीं हुई थी. उन्होंने पांचवीं गेंद शाई होप को डाली जिस पर उन्होंने 2 रन ले लिए अब जीतने के लिए अंतिम गेंद पर 5 रनों की जरुरत थी. वेस्टइंडीज ये मैच छक्का लगाकर ही जीत सकती थी क्योंकि चौका लगाने से जीत नहीं मिलने वाली थी. उमेश यादव ने अंतिम गेंद शाई होप को डाली और होप ने उस गेंद को 4 रनों के लिए बाउंड्री से बाहर भेज दिया हालांकि भारतीय फील्डर ने इस दौरान चार रन बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह गेंद को नहीं रोक सके. इस प्रकार शाई होप ने भारत के जबड़े से जीत खींच ली और मैच टाई करा दिया.

गौरतलब है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 321 रनों का स्कोर बनाया था जिसमें विराट कोहली की शानदार 157 रनों की पारी शामिल थी जबकि अंबाती रायडू ने 73 बनाए. वेस्टइंडीज की शुरुआत ठीक नहीं रही और उसके 3 विकेट जल्दी गिर गए. इसके बाद शाई होप और हेटमेयर ने मोर्चा संभाला. शाई होप ने नाबाद 123 रन बनाए वहीं शिमरॉन हेटमेयर ने 94 रनों की आतिशी पारी खेली. ये शाई होप ही थे जिन्होंने उमेश यादव की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर वेस्टइंडीज का स्कोर 7 विकेट पर 321 रनों तक पहुंचा दिया और मैच टाई समाप्त हुआ.

https://youtu.be/BMgdJRxrLy8

Tags

Advertisement