Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs West Indies: दो टाई मैचों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने शाई होप

India vs West Indies: दो टाई मैचों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने शाई होप

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच टाई रहा. इस मैच को टाई कराने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप ने अहम भूमिका निभाई. शाई होप ने इस मैच में 123 रनों की नाबाद पारी खेली. इस मैच के बाद शाई होप के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया. शाई होप ने जब कभी वनडे मैचों में शतक लगाया मैच टाई रहा. शाई होप अब तक वनडे मैचों में 2 शतक लगा चुके हैं और ये दोनों मैच टाई रहे हैं.

Advertisement
India vs West Indies: Shai Hope first cricketer in World hit two century in two tie ODI matches
  • October 25, 2018 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

विशाखापट्टनम. भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा एकदिवसीय मैच टाई रहा. भारत ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 321 रनों का स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने भी 50 ओवर में 7 विकेट पर 321 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज की ओर से मैच को टाई कराने में शाई होप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. शाई होप दुनिया के ऐसे बल्लेबाज हैं उन्होंने जब-जब वनडे मैचों में शतक लगाया मैच टाई रहा.

शाई होप के क्रिकेट करियर पर नजर डालने से पता चलता है कि उन्होंने एकदिवसीय मैचों में अब तक 2 शतक लगाए हैं. इन दोनों शतकों के दौरान मैच टाई रहे. शाई होप ने अपना पहला शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 नवंबर 2016 को लगाया था. जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया ये मुकाबला टाई रहा था. जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए इस मैच में 10 विकेट पर 257 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 257 रन ही बना सकी. उस मैच में शाई होप ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

https://youtu.be/BMgdJRxrLy8

विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को जीतने के लिए आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरुरत थी. भारत की तरफ से आखिरी ओवर उमेश यादव फेंक रहे थे. आखिरी गेंद से पहले उमेश यादव अपनी 5 गेंदों पर 9 रन दे चुके थे. उमेश यादव ने जैसे शाई होप को पारी की अंतिम गेंद फेंकी उन्होंने चौका जड़ दिया. इस प्रकार भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया वनडे टाई हो गया. इसके साथ ही वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज शाई होप टाई मैच में दो शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए.

भारत की तरफ से इस मैच को जीतने के लिए पूरी कोशिश की गई. आखिरी ओवर्स में मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की जिससे लग रहा था कि टीम इंडिया ये मैच आसानी से जीत लेगी. लेकिन ये शाई होप ही थे जिन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत से वंचित कर दिया. शाई होप की इस पारी और टाई मैच ने विराट कोहली की 157 रनों की पारी का रंग फीका कर दिया. गौरतलब है कि विराट कोहली ने इस मैच के दौरान सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे कर दुनिया के पहले बल्लेबाज बने.

https://youtu.be/A33F31NeZyQ

Tags

Advertisement