Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Rishabh Pant Dismissed Twice in Nineties in India Vs West Indies 2nd Test: राहुल द्रविड़ के बाद लगातार दो बार शतक से चूकने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने ऋषभ पंत

Rishabh Pant Dismissed Twice in Nineties in India Vs West Indies 2nd Test: राहुल द्रविड़ के बाद लगातार दो बार शतक से चूकने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने ऋषभ पंत

Rishabh Pant Dismissed Twice in Nineties in India Vs West Indies 2nd Test: भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लगातार दो पारियों में नर्वस नाइंटीज में आउट होने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पंत आज हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत ने राजकोट टेस्ट मैच में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रन बनाए थे. इससे पहले लगातार टेस्ट मैचों की दो पारियों में नर्वस नाइंटीज में आउट होने का रिकॉर्ड राहुल द्रवि़ड़ के नाम था.

Advertisement
India vs West Indies: Rishabh Pant become second Indian batsman who dismissed in the nineties in Test match innings after Rahul Dravid
  • October 14, 2018 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. Rishabh Pant Dismissed Twice in Nineties in India Vs West Indies 2nd Test: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में दूसरे टेस्ट में शतक लगाने से फिर चूक गए. पंत ने भारत की पहली पारी में 92 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत का शेनन गैब्रिएल ने आउट किया. ये टेस्ट क्रिकेट में दूसरा मौका है जब पंत शतक के करीब पहुंच कर आउट हुए हों. इससे पहले पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में भी 92 रन बनाकर आउट हुए थे.

ऋषभ पंत राहुल द्रविड़ के बाद भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार दो बार शतक के करीब पहुंचकर शतक नहीं बना पाए. इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ 1997 में नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ 92 और फिर इसके बाद मुंबई में 93 रन बनाकर आउट हुए थे. ऋषभ पंत दूसरे दिन खेल की समाप्ति पर 85 रनों पर नाबाद थे वहीं दूसरे दिन वह अपनी पारी में 7 रन जोड़कर 92 रनों पर आउट हुए.ऋषभ पंत ने हाल ही में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत इंग्लैंड दौरे पर की थी. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में आदिल रशीद की गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला और बाद में शानदार शतक जड़ा था.

https://youtu.be/DOBlcK9LD3Q

ऋषभ पंत टेस्ट मैचों की पहली पांच पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए थे. टेस्ट मैच की पहली पांच पारी में 24, 1, 0, 18 और 5 रन ही बना पाए थे. वहीं इंग्लैंड में ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में पंत ने शानदार 114 रनों की पारी खेली. ओवल में शतकीय पारी खेलने के बाद पंत के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं.

BCCI family periods WAGs: विराट कोहली एंड कंपनी ने मांगी विदेशी दौरों पर पत्नी और गर्लफ्रेंड को साथ ले जाने की इजाजत, बीसीसीआई ने की मंजूर

Mahendra Singh Dhoni denied to play Vijay Hazare Trophy: महेंद्र सिंह धोनी बोले- नहीं खेलूंगा विजय हजारे ट्रॉफी में

https://youtu.be/DdKYj3UYqxE

Tags

Advertisement