India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए जडेजा ने कहा कि अगर आपको टेस्ट टीम से लंबे समय तक बाहर रखा जाता है और बाद में अचानक मौका दिया जाए तो उस अवसर को भुनाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जब मुझे मौका मिला तब मैंने टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने कहा है कि एक खिलाड़ी पर उस समय दबाव बढ़ जाता है जब वो अपना पहला शतक लगाकर टीम में वापसी करता है. रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया. रवींद्र जडेजा को साउथ अफ्रीका टूर के दौरान भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी इसके अलावा उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भी 4 टेस्ट मैचों में अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया. ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में जडेजा को टीम इंडिया में शामिल किया गया तब उन्होंने 86 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
रवींद्र जडेजा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, जब आपको टीम में अंतिम एकादश में लगातार मौका नहीं मिलता और अचानक ये मौका दिया जाता है तो ये स्पष्ट है कि आपके ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होता है. आपको पता होता यही वो अवसर जिसे भुनाना है, जडेजा ने आगे कहा कि इंग्लैंड में भी ये बात मेरे जेहन में थी कि अगर यहां मुझे मौका मिलेगा तो मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा.
जडेजा ने आगे कहा कि इसके बाद मुझे एशिया कप में तीन मैच खेलने का मौका मिला जिनमें मैंने बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश की, मैं अपने खेल में निखार लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं, यदि आप साल 2018 को देखें तो मैंने इस साल 5 या 6 मैच खेले हैं, यदि आपको अचानक मौका मिला है तो उसमें आपको अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा आपके पास ज्यादा सोचने का समय नहीं होता, मैंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भी अच्छा किया और यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ भी मैंने अपने प्रदर्शन में वहीं निरंतरता बनाए रखी.
मां को शतक समर्पित किए जाने पर जडेजा ने कहा, शतक बनाना अपने आप में खास होता है, ये मेरा पहला टेस्ट शतक है, इसलिए ये मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, मैंने इससे पहले कई बार 80 और 90 के स्कोर बनाए लेकिन शतक तक नहीं पहुंच सका, मैंने अपने होम ग्राउंड पर ये शतक लगाया है और इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि ये मेरे लिए स्पेशल है.
India vs West Indies: विराट कोहली बोले- वेस्टइंडीज सीरीज युवाओं के लिए अच्छा अवसर
https://youtu.be/cNvRc6gr6RY