राजकोट: भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शतक ठोक दिया है. एेसा करने वाले वह भारत के 15वें खिलाड़ी हैं. पृथ्वी शॉ अभी सिर्फ सिर्फ 18 साल और 329 दिन के हैं और इतनी कम उम्र में शतक जड़ने वाले वह दुनिया के सातवें खिलाड़ी हैं. उनसे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर ने साल 1990 में 17 साल और 112 दिन की उम्र में शतक जड़ा था. इससे पहले शॉ ने रणजी ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ा था. अब पहले ही टेस्ट में भी उन्होंने शतक जड़कर अनूठा रिकॉर्ड कायम किया है.
इस शतक के साथ पृथ्वी शॉ ने कई उपलब्धियां अपने नाम कर ली हैं. पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. वह मुंबई के तीसरे एेसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने डेब्यू पर शतक ठोका है. इसके अलावा करियर के डेब्यू टेस्ट पर शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
बता दें डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भारत के शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने 85 गेंदों में शतक ठोका था. दूसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज के ड्वेन स्मिथ हैं, जिन्होंने 93 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी. इसके बाद पृथ्वी शॉ का नंबर है, जिन्होंने 99 गेंदों में शतक जड़ा है.गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत मजबूत स्थिति में है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस मैच में फिसड्डी साबित हुए और शून्य पर पवेलियन लौट गए.
VIDEO: भारत के 293वें टेस्ट खिलाड़ी बने पृथ्वी शॉ, कप्तान विराट कोहली ने दिया टेस्ट कैप
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने से पहले नर्वस हुए पृथ्वी शॉ, विराट कोहली ने बढ़ाया हौसला
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…