Prithvi Shaw Records: पहली टेस्ट सीरीज में पृथ्वी शॉ ने किया ऐसा धमाका, बड़े-बड़े सूरमा भी रह गए दंग

Prithvi Shaw Records: भारतीय टीम के उद्दीयमान क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया. उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 237 रन बनाए. पृथ्वी शॉ को उनकी पहली ही टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला. पृथ्वी शॉ भारत के ऐसे चौथे क्रिकेटर हैं जिन्हें पहली ही सीरीज में ये पुरस्कार मिला.

Advertisement
Prithvi Shaw Records: पहली टेस्ट सीरीज में पृथ्वी शॉ ने किया ऐसा धमाका, बड़े-बड़े सूरमा भी रह गए दंग

Aanchal Pandey

  • October 14, 2018 8:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. Prithvi Shaw Records: मुंबई के युवा बल्लेबाज ने पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जो कमाल किया वह नामी-गिरामी क्रिकेटर नहीं कर पाए. वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने राजकोट में अपने डेब्यू टेस्ट मैच पृथ्वी शॉ ने शानदार शतकीय पारी खेली. उसके बाद हैदराबाद में सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में पहली पारी में 70 और दसरी पारी में नाबाद 33 रन बनाए. पृथ्वी शॉ भारत के चौथे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें अपने डेब्यू टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच और डेब्यू सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.

पृ्थ्वी शॉ जहां भारत की तरफ से टेस्ट पहली टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज पाने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर हैं वहीं विश्व में वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 10वें क्रिकेटर हैं. पृथ्वी शॉ से पहले सौरव गांगुली, जैक रुडोल्फ, स्टुअर्ट क्लार्क, अजंथा मेंडिस, आर अश्निन वरैन फिलेंडर, जेम्स पेटिंसन, रोहित शर्मा, और मेंहदी हसन को पहली टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला है.

इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. पृथ्वी शॉ ने हैदराबाद टेस्ट मैच में विजयी स्ट्रोक लगाकर टीम इंडिया को जिताया. भारत को टेस्ट मैच में विजयी स्ट्रोक लगाकर जिताने वाले वह सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. पृ्थ्वी शॉ ने ये विजयी स्ट्रोक 18 साल 339 दिन की उम्र में लगाया. वैसे दुनिया में सबसे कम उम्र में टेस्ट मैच में विजयी स्ट्रोक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के नाम है. उन्होंने साल 2011 में साउथ अफ्रीका की के खिलाफ जोहानिसबर्ग में विजयी स्ट्रोक लगाकर कंगारू टीम को जीत दिलाई थी. उस समय कमिंस की उम्र 18 साल 198 दिन की थी.

Tags

Advertisement