India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा. यह मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले के केवल अभी तक सिर्फ 10 फीसदी टिकट बेच पाया है.
राजकोट: गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस टेस्ट मैच के टिकट नहीं बिक रहे हैं. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले के केवल अभी तक सिर्फ 10 फीसदी टिकट बेच पाया है. जबकि स्टेडियम में लोगों के बैठने की क्षमता 25000 दर्शकों की हैं. पहले टेस्ट मैच के टिकट बेचने के लिए सौराष्ट्र क्रिकेट संघ को जूझना पड़ रहा है.
एक तरफ जहां टेस्ट मैचों की टिकटों को बेचने से जूझना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ वनडे मैचों के पास को लेकर विवाद बना हुआ है. बीसीसीआई ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली दूसरे वन डे मैच की मेजबानी इंदौर से छीन ली है. यह मुकाबला अब विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दरअसल फ्री टिकटों के मुद्दे पर बीसीसीआई और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) में विवाद नहीं सुलझ पाया था.
अनुभवी प्रशासक निरंजन शाह ने कहा है कि यह दुखद है हमने राजकोट जैसे छोटे शहर में ठीक ठाक दर्शकों के मैच देखने की उम्मीद जताई थी. लेकिन अब ऐसा होता नहीं नजर आ रहा है. हालांकि अब ऐसा नहीं लग रहा है क्योंकि अभी तक पहले टेस्ट मैच के 2000 से कुछ ही ज्यादा टिकट बेचे जा सके हैं. हालांकि निरंजन शाह को उम्मदी है कि मुकाबला जैसी ही रोमांचक मोड़ की तरफ बढ़ेगा टिकटों की बिक्री की संख्या में इजाफा होगा.
India vs West Indies:भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों में कौन पड़ा किस पर भारी, जानिए आंकड़े
ॉIndia vs West Indies: विराट कोहली बोले- वेस्टइंडीज सीरीज युवाओं के लिए अच्छा अवसर