पोर्ट ऑफ स्पेन. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. भारत को सीरीज जिताने में सबसे अहम योगदान विराट कोहली का रहा. तीसरे वनडे मैच में विराट ने सिर्फ शतकीय पारी ही नहीं खेली बल्कि भारत सीरीज भी जिता दी. बारिश से बाधित इस मैच को 35 ओवर का कर दिया गया. इन 35 ओवर्स में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 240 रन बनाए. डकवर्थ लुइस के आधार पर भारत को मैच जीतने के लिए 255 रनों का टारगेट मिला.
भारतीय पारी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए. विराट जब मैदान पर आए तो उन्हें देखकर लग रहा था कि पूरे समर्पण के साथ आए हैं. विराट ने आक्रामक बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. शिखर धवन और ऋषभ पंत के आउट होने के बाद ऐसा लगा कैरेबियन टीम शायद इस मैच को जीत जाएगी लेकिन ऐसे में विराट का साथ श्रेयस अय्यर ने दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी कर वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दूसरे मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहली ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में 99 गेंदों पर 114 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को लगातार चौथी बार कैरेबियन धरती पर वनडे सीरीज में चैम्पियन बना दिया. इस मैच के दौरान विराट ने कई कीर्तिमान स्थापित किए. एक नजर.
क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक कप्तान के तौर पर विराट कोहली सबसे तेज 10 हजार रन पूरे किए हैं. उन्होंने ये रन सबसे कम पारियों में बनाए हैं. एक कप्तान के रूप में रिकी पॉन्टिंग 15440 रन 376 पारी, ग्रीम स्मिथ 14878 रन 368 पारी, स्टीफन फ्लेमिंग 11561 रन 348 पारी, महेंद्र सिंह धोनी 11207 रन 330 पारी, एलन बॉर्डर 11062 रन 319 पारी और विराट कोहली 10000 रन 176 पारियों में बनाए हैं.
वनडे में किसी भी टीम के खिलाफ विराट कोहली 9 शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक लगाए. वहीं विराट कोहली अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में 9 शतक लगा चुके हैं.
एक कप्तान के रूप में विराट कोहली 21 शतक लगाने वाले दूसरे कप्तान हैं. उनसे ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए रिकी पॉन्टिंग ने 22 सेंचुरी लगाई हैं. इन दोनों क्रिकेटर्स के अलावा एबी डिवीलियर्स 13 और सौरव गांगुली ने 11 शतक कप्तानी करते हुए जड़े हैं.
विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी की सरजमीं पर लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर हैं. 6 जुलाई 2017 को विराट ने किंगस्टन में कैरेबियन टीम के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए. 11 अगस्त 2019 को उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में 120 रनों की पारी खेली. वहीं 14 अगस्त 2019 को उन्होंने नाबाद 114 रन बनाए.
विराट कोहली को वेस्टइंडीज की बॉलिंग बहुत रास आती है. कैरेबियन टीम के खिलाफ अगर उनकी 9 वनडे पारियों पर नजर डाली जाए तो विराट ने 111, 140, 157, 107, 16,33, 72, 120, और 114 रनों की पारियां खेली हैं.
विराट के अगर टेस्ट करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 77 टेस्ट मैचों 131 पारियों में 6613 रन बनाए हैं. जिनमें उनके 25 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट का सर्वोच्च स्कोर 243 रन है.
वहीं 239 वनडे मैचों की 230 पारियों में उनके बल्ले से 11520 रन निकले हैं. जिनमें उनके 43 शतक और 54 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे में विराट का सर्वोच्च स्कोर 183 रन है. वहीं अगर उनके टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डाली जाए तो विराट ने 70 टी20 मैचों की 65 पारियों में 2369 रन उनके बल्ले से निकले हैं. जिनमें उन्होंने 21 अर्धशतक लगाए हैं. टी20 इंटरनेशनल मैचों में विराट का सर्वोच्च स्कोर 90 रन नाबाद रहा है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…