पोर्ट ऑफ स्पेन. मेजबान वेस्टइंडीज और भारत के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने देशवासियों को शानदार तोहफा दिया है. इस मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो विराट कोहली रहे. उन्होंने यादगार शतकीय पारी खेलते हुए भारत को खिताबी जीत दिला दी. भारत ने वेस्टइंडीज की धरती पर लगातार चौथी वनडे जीत दर्ज की. भारत साल 2006 के बाद से वेस्टइंडीज की सरजमीं पर वनडे सीरीज हारा नहीं है. विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 99 गेंदों पर 114 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के चलते विराट को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वैसे विराट को पूरी सीरीज में धुआंधार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया.
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. पारी की शुरुआत करने आए क्रिस गेल और इविन लुइस ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. क्रिस गेल और इविन लुइस ने 9.2 ओवर में 100 रन बना दिए. गेल ने 41 गेंदों पर 72 रन बनाए जिनमें उनके 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे. वहीं इविन लुइस ने 29 गेंदों पर 43 रन बनाए. वहीं निकोल पूरन ने तेज तर्रार 30 रनों की पारी खेली. इस तर कैरेबियन टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए. भारत की तरफ से खलील अहमद ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि 2 विकेट भुवनेश्वर कुमार को मिले. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया.
बाद में बारिश ने खलल डाला और खेल काफी समय तक नहीं हो सका. बारिश से प्रभावित मैच को 35 ओवर का कर दिया गया. डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर भारत को 255 रनों का टारगेट मिला. भारत की शुरुआत ठीक नहीं रही. भारत का पहला विकेट 25 रनों पर गिर गया. पारी का आगाज करने आए रोहित शर्मा 10 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने मोर्च संभाला. शिखर धवन 36 रन बनाकर आउट हुए. जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत अपना खाता भी नहीं खोल सके.
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने 120 रनों की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को संभाला. श्रेयस अय्यर 41 गेदों पर 65 रन बनाकर आउट हुए वहीं कोहली ने नाबाद शतक जड़ा. कोहली के वनडे करियर का ये 43वां शतक था. भारत ने 32.3 ओवर में चार विकेट पर 256 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत ने वेस्टइंडीज की धरती पर लगातार चौथी बार वनडे सीरीज जीती. वेस्टइंडीज की धरती पर पाकिस्तान के बाद भारत लगातार चार वनडे सीरीज जीतने वाला दूसरा देश बन गया है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…