India Vs West Indies ODI Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. इस मैच में भारत ने कैरेबियन टीम को 6 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज पर कब्जा किया. भारत को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका विराट कोहली ने निभाई. विराट ने नाबाद 114 रनों की पारी खेली. इस जीत के साथ ही भारत कैरेबियन धरती पर लगातार चौथी बारर सीरीज जीतने में सफल रहा. पूरी सीरीज और मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. विराट ने वनडे सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाया. इससे पहले इसी मैदान पर दूसरे वनडे में विराट कोहली ने शतक जड़ा था. जबकि पहला मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हुआ. वेस्टइंडीज टूर पर गई टीम इंडिया ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने इससे पहले टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज को 3-0 से शिकस्त दी थी.
पोर्ट ऑफ स्पेन. मेजबान वेस्टइंडीज और भारत के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने देशवासियों को शानदार तोहफा दिया है. इस मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो विराट कोहली रहे. उन्होंने यादगार शतकीय पारी खेलते हुए भारत को खिताबी जीत दिला दी. भारत ने वेस्टइंडीज की धरती पर लगातार चौथी वनडे जीत दर्ज की. भारत साल 2006 के बाद से वेस्टइंडीज की सरजमीं पर वनडे सीरीज हारा नहीं है. विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 99 गेंदों पर 114 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के चलते विराट को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वैसे विराट को पूरी सीरीज में धुआंधार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया.
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. पारी की शुरुआत करने आए क्रिस गेल और इविन लुइस ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. क्रिस गेल और इविन लुइस ने 9.2 ओवर में 100 रन बना दिए. गेल ने 41 गेंदों पर 72 रन बनाए जिनमें उनके 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे. वहीं इविन लुइस ने 29 गेंदों पर 43 रन बनाए. वहीं निकोल पूरन ने तेज तर्रार 30 रनों की पारी खेली. इस तर कैरेबियन टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए. भारत की तरफ से खलील अहमद ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि 2 विकेट भुवनेश्वर कुमार को मिले. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया.
https://youtu.be/36AIog8N6uA
India win by six wickets and seal the series!
Virat Kohli was once again the main man, notching a mesmeric century, but Shreyas Iyer's rapid half-century was also vital for the tourists.#WIvIND pic.twitter.com/lpX35FyGfU
— ICC (@ICC) August 14, 2019
बाद में बारिश ने खलल डाला और खेल काफी समय तक नहीं हो सका. बारिश से प्रभावित मैच को 35 ओवर का कर दिया गया. डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर भारत को 255 रनों का टारगेट मिला. भारत की शुरुआत ठीक नहीं रही. भारत का पहला विकेट 25 रनों पर गिर गया. पारी का आगाज करने आए रोहित शर्मा 10 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने मोर्च संभाला. शिखर धवन 36 रन बनाकर आउट हुए. जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत अपना खाता भी नहीं खोल सके.
https://youtu.be/kROSwGy8jgo
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने 120 रनों की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को संभाला. श्रेयस अय्यर 41 गेदों पर 65 रन बनाकर आउट हुए वहीं कोहली ने नाबाद शतक जड़ा. कोहली के वनडे करियर का ये 43वां शतक था. भारत ने 32.3 ओवर में चार विकेट पर 256 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत ने वेस्टइंडीज की धरती पर लगातार चौथी बार वनडे सीरीज जीती. वेस्टइंडीज की धरती पर पाकिस्तान के बाद भारत लगातार चार वनडे सीरीज जीतने वाला दूसरा देश बन गया है.