India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में चुने गए मयंक अग्रवाल की सफलता के पीछे है राहुल द्रविड़ का हाथ

India vs West Indies: स्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने जाने के बाद मयंक अग्रवाल काफी खुश हैं. मयंक अग्रवाल का रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन रहा है. बैंग्लोर, कर्नाटक के 27 वर्षीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के लिए ये सपने के सच होने जैसा है.

Advertisement
India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में चुने गए मयंक अग्रवाल की सफलता के पीछे है राहुल द्रविड़ का हाथ

Aanchal Pandey

  • September 30, 2018 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान शनिवार को किया गया. यह चयन पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए किया गया है. इस टीम में युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया है. बैंग्लोर, कर्नाटक के 27 वर्षीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के लिए ये सपने के सच होने जैसा है. मयंक अग्रवाल घरेलू मैचों में और इंडिया ए की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. उनके साथ पृथ्वी शॉ को भी टीम में अवसर दिया गया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने जाने के बाद मयंक अग्रवाल काफी खुश हैं. मयंक अग्रवाल का रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन रहा है. हालांकि भारतीय टीम में चुने जाने के लिए मयंक अग्रवाल का इंतजार काफी लंबा रहा. अच्छे प्रदर्शन के बाद भी जब मयंक को भारतीय टीम में अवसर नहीं मिल रहा था तो पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने उन्हें अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी थी. मयंक अग्रवाल ने कहा है कि टीम में चयन की खबर मिलने के बाद उनकी मां अपनी भावनाएं पर काबू नहीं रख सकीं थी और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े थे.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में मयंक अग्रवाल ने राहुल द्रविड़ के बारे में बात करते हुए कहा कि राहुल द्रविड़ (भाई) ने मुझे वर्तमान में रहने और उन चीज पर ध्यान देने को कहा जिस पर मेरा नियंत्रण है. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर में प्रदर्शन करता रहूंगा तो जो होना है वह होकर रहेगा. उन्होंने मुझसे कहा कि मेरा वर्क एथिक अच्छा है. मयंक ने आगे कहा कि जब राहुल भाई जैसा कोई व्यक्ति आपसे इस प्रकार की बात कह रहा है कि आप सही दिशा में जा रहे हैं तो ये सच में बड़ी है. हर किसी को सही मार्गदर्शन के लिए एक खिलाड़ी की जरूरत होती है और मैं शुक्रगुजार हूं कि वो मेरे लिए मौजूद थे.

पूरी टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), आजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर आश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

ICC ODI RANKING: अफगानिस्तान के राशिद खान बने दुनिया के नंबर 1 वनडे ऑलराउंडर

VIDEO: सांसे रोक देने वाले मुकाबले में केदार जाधव ने कुछ इस तरह बचाई लाज, देखिए अंतिम ओवर का वीडियो

https://youtu.be/b1rKpnHgUk4

https://youtu.be/K-Vn4qqN5PU

Tags

Advertisement