Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान, मयंक अग्रवाल को फिर नहीं मिला मौका

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान, मयंक अग्रवाल को फिर नहीं मिला मौका

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. चयनकर्ताओं ने टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए उसी टीम को बरकरार रखा जो टीम राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराने के बाद टीम इंडिया में कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया जाएगा. लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में मौका नहीं दिया.

Advertisement
India vs West Indies: Mayank Agarwal not Selected in Team India against West Indies 2nd Test match played At Hyderabad
  • October 11, 2018 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया. दूसरे टेस्ट मैच के लिए 12 सदस्यीय घोषित टीम में मयंक अग्रवाल को जगह नहीं मिली है. ऐसा माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिलेगा. चयनकर्ताओं ने पहले टेस्ट मैच वाली टीम को बरकरार रखा है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार को हैदराबाद में खेला जाएगा.

राजकोट टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से मात देने वाली उसी टीम पर एक बार फिर चयनकर्ताओं ने भरोसा किया है. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि हैदराबाद टेस्ट में केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जाएगा. राजकोट टेस्ट में केएल राहुल पहले ही ओवर में शुन्य पर आउट हुए थे. चयनकर्ताओं ने टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को टीम में बनाए रखा है. रहाणे ने पिछले 11 टेस्ट मैचों में सिर्फ दो पचासे लगा पाए हैं. हनुमा विहारी को भी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रखा गया है. मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में जगह मिली है. इसका मतलब मोहम्मद सिराज को टेस्ट डेब्यू करने के लिए इंतजार करना होगा.

ये उम्मीद की जा रही थी कि पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से हरा देने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज को मौका दिया जाएगा. मयंक ने बीते साल घरेलू क्रिकेट में धुआंधार प्रदर्शन किया है. घरेलू सत्र में मयंक अग्रवाल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 2,000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

दूसरे टेस्ट मैच के लिए घोषित भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर.

Happy Birthday Hardik Pandya: कभी पाई-पाई को थे मोहताज, मेहनत के बूते चमकी हार्दिक पांड्या की किस्मत

INDIA vs WEST INDIES: इंजमाम उल हक के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली

Tags

Advertisement