नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21 अक्टूबर से 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. वनडे सीरीज पहला मैच दोनों टीमों के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज के दौरान भारत 950 एकदिवसीय मैच खेलने वाला दुनिया का पहले देश बनेगा. भारत अब तक 948 एकदिवसीय मैच खेल चुका है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली ये 19 एकदिवसीय सीरीज है. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तक खेली गई 18 वनडे सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 18 वनडे सीरीज में से 10 एकदिवसीय सीरीज जीती हैं जबकि वेस्टइंडीज की टीम 8 सीरीज जीतने में सफल रही.
भारत जब 24 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में वनडे सीरीज का दूसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला तो ये टीम इंडिया का 950वां एकदिवसीय मैच होगा. रिकॉर्ड्स की की अगर बात की जाए तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 121 वनडे मैच खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 61 मैच जीते जबकि 56 वनडे मैचों में वेस्टइंडीज की टीम को जीत मिली है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा और तीन ओडीआई मैच रद्द हुए.
भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे ज्यादा 948 वनडे मैच खेले हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया 916 एकदिवसीय मैच खेलकर दूसरे स्थान पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर किसी भी टीम ने अब तक 900 वनडे मैच नहीं खेले हैं. भारतीय टीम ने भले ही सबसे ज्यादा मैच खेले हों लेकिन हारने में नंबर 1 टीम भारत ही है. भारत 948 एकदिवसीय मैचों में से 411 मैच हार चुका है. वहीं वनडे मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया अव्वल है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 916 एकदिवसीय मैचों में से 556 मैच जीते हैं.
Vijay Hazare Trophy 2018: रोहित शर्मा के हैरतअंगेज कैच पर यूं कन्फ्यूज हुए अंपायर
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…